देओल परिवार की तीसरी पीढ़ी के पहले सदस्य करण देओल बॉलीवुड में धमाल मचाने के लिए तैयार हो गए हैं। करण के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर सोशल मीडिया पर हर तरफ तहलका मचा हुआ है। करण उन स्टार किड्स की लिस्ट में शामिल हैं जिन्हें उन्हें खुद के पिता ने बॉलीवुड में लॉन्च किया है। वहीं सनी देओल की यह तीसरी डायरेक्टोरियल मूवी है।

पिछले सालों में हमने देखा है कि रणबीर कूपर से लेकर सारा अली खान जैसे स्टार किड्स को उनके पिताओं ने लॉन्च नहीं किया है। वहीं सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी आर एक्स 100 के रीमेक से बॉलीवुड में एंट्री करेंगे। जिसकी फिलहाल शूटिंग जारी है।

लेकिन अहान की लांचिंग का जिम्मा भी साजिद नाडियाडवाला और मिलन लूथरिया ने उठाया है। वहीं इन स्टार किड्स से पहले अगर बात सुपरस्टार जैसे सलमान खान,करिश्मा कपूर,दीपिका पादुकोण आदि की करी जाए तो इनकी भी बॉलीवुड में एंट्री अपनी फैमिली से बाहर हुई है। बॉलीवुड के कुछ ही ऐसे स्टार किड्स हैं जिनको बॉलीवुड में लॉन्च करने के लिए उनके पिताओं ने डेब्यू फिल्म का निर्देशन किया है।

1.रितिक रोशन- राकेश रोशन
बॉलीवुड के सुपरस्टार रितिक रोशन को उनके पापा राकेश रोशन ने फिल्म कहो ना प्यार है से लॉन्च किया था। इस फिल्म को राकेश ने खुद डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया था।

2.ऋषि कपूर- राज कपूर
हिंदी सिनेमा का शो-मैन कहे जाने वाले राज कपूर ने कई सारी क्लासिक फिल्मों का निर्माण और निर्देशन भी किया है। जब बात बेटे ऋषि कपूर को बॉलीवुड में लॉन्च करने की आई तब उन्होंने फिल्म बॉबी बनाई।

3.राजीव कपूर- राज कपूर
राज कपूर ने अपने छोटे बेटे राजीव कपूर को राम तेरी गंगा मैली से लॉन्च किया है। यह फिल्म हिंदी सिनेमा की क्लासिक्स में गिनी जाती है।

4.संजय दत्त- सुनील दत्त
एक्टर संजय दत्त ने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक फिल्म में काम किया है। लेकिन बेटे संजय दत्त को लॉन्च करने के लिए उनके पिता सुनील दत्त खुद निर्देशन में उतरे थे। उन्होंने संजय दत्त को फिल्म रॉकी से लॉन्च किया है।

5.फरदीन ख़ान- फ़िरोज़ ख़ान
सिनेमा को घिसे-पिटे ढांचे से निकालकर स्टाइलिश बनाने वाले फिल्ममेकर फिरोज खान ने हिंदी सिनेमा में एक से बढ़कर एक फिल्म का निर्देशन किया है। जैसे-धर्मात्मा,कुर्बानी आदि। बेटे फरदीन को ब्रेक देने के लिए उन्होंने प्रेम अगन बनाई थी।
