बॉलीवुड अभिनेता विद्युत जामवाल ने अभिनेत्री अदा शर्मा के साथ अपने रिश्ते खुलासा किया है। विद्युत से सोशल मीडिया पर एक सवाल पूछा गया था जहां उन्होंने बता दिया है कि उनका रिश्ता एक दोस्त से भी बढ़कर अदा शर्मा के साथ है। सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ उनके इस जवाब की हो रही है। दरअसल बहुत विस्तार से उन्होंने जवाब दिया था।

कोरोना वायरस की वजह पूरे देश में लॉक डाउन लगा हुआ है और इसके चलते सोशल मीडिया पर लाइव आकर अपने प्रशंसकों के सवालों के बिंदास जवाब हिंदी सिनेमा और टीवी के बहुत से कलाकार दे रहे हैं। विद्युत जामवाल से उनके एक फैन ने इसी दौरान ट्विटर पर सवाल किया कि क्या वह और अदा शर्मा सिर्फ दोस्त हैं?

विद्युत जामवाल ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, सिर्फ दोस्त! बिल्कुल नहीं। हम साहसी हैं, दयालु हैं, सहज हैं, खुले दिमाग वाले हैं, बेबाक हैं, विचारशील हैं, एक दूसरे से अपनी बातें साझा करने वाले हैं, शिक्षित हैं, खुश हैं, शांत हैं और सबसे बड़ी बात हम बेस्ट फ्रेंड्स हैं। मैं कामना करता हूं कि हमारे जैसा आपका भी कोई दोस्त हो।

विद्युत के फैन उनके इस जवाब से बहुत खुश हुए। फैंस ने कहा कि जैसा वर्णन विद्युत ने अदा के साथ अपनी दोस्ती का किया है, वह बहुत सराहनीय है। उन्होंने बहुत बढ़िया ढंग से दोस्ती नाम की चीज को समझाया है। फिल्म ‘कमांडो 2’ और ‘कमांडो 3’ में एक साथ विद्युत जामवाल और अदा शर्मा ने काम किया है।

इन फिल्मों के बाद ही दोनों के बीच प्यार मोहब्बत जैसा रिश्ता पनपने की खबरें आना शुरू हो गयी थी। लॉकडाउन में इस समय ट्रेंडिंग में विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की एक साथ होने की खबरें हो रही हैं।