बॉलीवुड एक्टर बोमन ईरानी इस वक़्त काफी इमोशनल है। उनपर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है क्योकि अब एक्टर के किसी करीबी का निधन हो गया है। ये करीबी कोई और नहीं बल्कि उनके ससुर है। जी हां, बोमन ईरानी के ससुर का 86 साल की उम्र में निधन हो गया। इस दुखद समाचार के बारें में बताते हुए एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। आपको बता दें कि इसी साल बीते जून महीने में बोमन ईरानी की मां का भी निधन हो गया था।
वही अब बोमन ईरानी ने अपनी वाइफ जेनोबिया के पिता की प्यारी याद में इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ”उन्होंने कभी शिकायत नहीं की। वह हमेशा ग्रेटफुल थे। उन्होंने कभी भी अच्छा करने का मौका नहीं छोड़ा, ऐसा कोई ईमानदार व्यक्ति जो मैं कभी नहीं मिला। 86 साल उन्होंने शानदार बनाने का जश्न हमेशा से सेलिब्रेट किया और हमसे जश्न मनाते रहने की रिक्वेस्ट की। ज़ेनोबिया के पिता और हीरो परवेज। मेरे और मेरे बेटों के लिए इंस्पिरेशन… आप बहुत याद आओगे!”

बोमन के बेटे और फिल्म निर्माता कायोज ईरानी ने भी अपने नाना के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने अपने दिवंगत नाना की कई सारी तस्वीरे शेयर कर उनके साथ बीताए गये पलों को याद किया है। बोमन ईरानी और कायोज ईरानी के पोस्ट पर बॉलीवुड सितारे दुख प्रकट करते हुए कॉमेंट बॉक्स में श्रद्धांजलि दे रहे हैं। वही, ससुर के लिए लिखा बोमन ईरानी का यह भावुक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। दिग्गज अभिनेता के फैंस उनके ससुर के निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं।