टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा अपने बोल्ड अंदाज़ के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है। निया शर्मा Sexiest Asian Women की लिस्ट में भी अपना नाम दर्ज करवा चुकी है। एक्ट्रेस छोटे पर्दे पर भी अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर लोगो के दिल में ख़ास जगह बनाने में कामयाब रही। बावजूद इसके वो काफी समय से कही नज़र नही आ रही। लम्बे समय निया का न कोई शो आया है न कोई सीरीज में वो दिखाई दी।

सबको लगने लगा शायद निया ब्रेक पर होंगी लेकिन सच्चाई तो कुछ और ही है। अब खबर आई है कि एक्ट्रेस के पास पिछले कुछ वक्त से कोई काम नहीं है। निया ने खुद एक्टिंग से दूर रहने की खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए बताया कि उन्होंने कोई ब्रेक नहीं लिया है और अब वह काफी मुश्किल वक्त से गुजर रही हैं।

मीडिया से बात करते हुए एक्ट्रेस ने अपने एक्टिंग से ब्रेक लेने की खबरों पर चुप्पी तोड़ी। निया ने कहा, ‘काफी लोगों को लगता है कि मैंने एक्टिंग से ब्रेक लिया है लेकिन ऐसा नहीं है। हम वो लोग नहीं है जो काम से कभी ब्रेक लेंगे। न हमारी अभी ऐसी कोई उम्र है कि हमें ब्रेक लेने की जरूरत पड़े। मैं अभी भी एक भिखारी हूं, जिसे काम और पैसे चाहिए। मैं कभी नहीं कह सकती कि मुझे ब्रेक चाहिए। मुझे लाइफ में कभी भी ब्रेक की जरूरत नहीं पड़ेगी। मुझे हमेशा ही काम करना पसंद है।’

निया शर्मा आगे कहते हैं, ‘मैं अभी अच्छे प्रोजेक्ट के इंतजार में हूं और मैं अच्छे प्रोजेक्ट्स ही लेना चाहती हूं। फिर भले ही मुझे इसके लिए इंतजार करना पड़े। हां, कभी ये इंतजार 6 महीने, कभी सालों तो कभी चार साल का भी हो जाता है। इससे कभी-कभी बहुत दुख होता है। मुझे ऐसा लगता है कि कोई ब्रेक लग गया है। मैंने पिछले काफी वक्त से कोई ऑडिशन नहीं दिया है। मेरे पास जब भी किसी ऑफर के लिए फोन आता है, तो वो मुझसे पहले पैसे पूछते हैं। फिर उसके बाद दोबारा कभी उनका फोन नहीं आता। ऑडिशन तो बहुत दूर की बात है। मेरे लिए अभी सब एकदम रुक गया है। जब भी मुझे कोई बड़ा ऑफर मिलेगा, मैं उसे फौरन ले लूंगी।’

आपको बता दे, निया शर्मा ने 2010 में अपने ऐक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। ‘एक हजारों में मेरी बहना है’, ‘जमाई राजा’, ‘इश्क में मरजावां’ और ‘नागिन 4’ जैसे टीवी शोज ने उन्हें छोटे पर्दे की टॉप एक्ट्रेसेस में ला खड़ा किया। लेकिन निया शर्मा पिछले 2 साल से ऐक्टिंग से दूर हैं और फैंस उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।