बॉलीवुड की बबली और बेबाक कही जाने वाली शहनाज़ गिल इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। शहनाज़ ने छोटे परदे पर तो भरपूर नाम कमाया। वही अब एक्ट्रेस जल्द ही बड़े परदे पर भी शिरकत करने वाली हैं। जहां एक्ट्रेस बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान के साथ उनकी मूवी ‘कभी ईद कभी दिवाली’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने क लिए पूरी तरह से तैयार हैं। वही ईसिस बीच शहनाज़ अकसर अपना फोटोशूट भी कराती रहती हैं। जिसमे एक्ट्रेस के कई बोल्ड लुक भी देखने को मिलते हैं। वही शहनाज़ का एक और लुक अभी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं।

शहनाज़ का ये लुक हुआ वायरल
दरअसल मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रतनानी बॉलीवुड सेलेब्स के फेवरेट फोटोग्राफर कहे जाते हैं। या कहे तो अगर डब्बू रतनानी ने किसी एक्ट्रेस और एक्टर का फोटोशूट कर दिया तो उसका करियर चमकना शुरू हो जाता है। यही उदाहरण शहनाज गिल पर भी लागू होता है। दरअसल कुछ समय पहले डब्बू रतनानी ने शहनाज गिल का फोटोशूट किया था। अब जाकर उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्वीर हैंडल पर शहनाज के इस फोटोशूट की तस्वीरों को शेयर किया है। साथ ही उन्होंने शहनाज गिल की सुदंरता की तारीफ करते हुए अपनी बात रखी है।
.jpg)

तस्वीरों में ऐसी दिख रही शहनाज़ गिल
वही शहनाज़ गिल की तस्वीर की बात करे तो शहनाज़ ने अपने फोटोशूट में ब्लैक कलर की बॉडी फिट ड्रेस पहनी हैं। जसमे शहनाज़ काफी गॉर्जियस लग रही यहीं। वही शहनाज़ ने ब्लैक ड्रेस के साथ बालों में बन बनाया हैं। और गोल इयररिंग्स भी डाले हैं। साथ ही शहनाज़ ने ब्लैक हील्स और न्यूड मेकअप के साथ अपने लुक को कम्पलीट किया हैं।
.jpg)
बॉलीवुड के कदम रखने को तैयार हैं शहनाज़

साल 2019 के बिग बॉस में शहनाज गिल ने बतौर कंटेस्टेट सुपरस्टार सलमान खान के शो में एंट्री ली थी। उस वक्त शहनाज गिल ने अपना परिचय देते हुए बताया था कि लोग उन्हें पंजाब की कैटरीना कैफ कहते हैं। वही शो में शहनाज़ ने अपनी एक अलग पहचान बनाई। सलमान खान की सबसे अजीज शहनाज को अब बहुत बड़ा ब्रेक मिला है। जिसके तहत बहुत जल्द शहनाज गिल फिल्मों में भी अपना दमखम दिखाती हुईं नजर आएंगी।