बिगबॉस-16 में जहां शालीन भनौत ट्रॉफी के पीछे पड़े हुए है वही दूसरी और उनकी एक्स वाइफ दलजीत कौर एनआरआई बिज़नेस मैन निखिल पटेल के साथ शादी करेंगी वही ऐसी खबरे सामने आ रही है शादी के बाद दलजीत पति संग विदेश शिफ्ट होने का प्लान बना रही है। बता दें दलजीत और शालीन का एक बेटा है, जिसकी कस्टडी अभी दलजीत के पास है। फ़िलहाल दोनों एक दूसरे से अलग रहकर अपनी ज़िन्दगी में आगे बढ़ रहे है।

इसी बीच हाल ही में दलजीत कौर ने बताया, वो मार्च में शादी करने वाले है। इस दौरान दलजीत ने अपनी सगाई के बारे में सोशल मीडिया पर लोगो को बता दिया था। दलजीत कौर जल्द ही यूके के बिजनेसमैन निखिल पटेल के साथ अपनी आगे की जिंदगी बिताने वाली है इसी बीच दलजीत कौर ने अपने होने वाले पति बिजनेसमैन निखिल पटेल को लेकर बड़े खुलासे किए है।

दलजीत ने बताया निखिल पटेल ने उनसे कभी हिंदी में बात नहीं करते मै उनके साथ केन्या जाने वाली हूं। जिसके बाद निखिल पटेल ने बताया दोनों की मुलाकात करीब एक साल पहले हुई थी जिस दौरान वो दुबई में एक पार्टी में मिले थे फिर कुछ समय बाद दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शरू कर दिया था।