बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी अगामी फिल्म छपाक के प्रमोशन में बिजी चल रही हैं। इसी दौरान दीपिका अपनी फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में इंडियन आइडल के मंच पर भी शिरकत की और वहां पर दीपिका ने कई प्रतिभागियों की परफॉर्मेंस भी देखी। वहीं इंडियन आइडल 11 के मंच पर दीपिका की मुलाकात सिंगर हिमेश रेशमिया से हुई। ऐसे में हिमेश रेशमिया और दीपिका पादुकोण कई साल बाद एक साथ स्टेज पर दिखाई दिए हैं।
.jpg)
इस शो के तीन जज में से मशहूर सिंगर हिमेश रेशमिया ने दीपिका पादुकोण के लिए ‘नाम है तेरा तेरा’ गाना भी गया। हिमेश का एक एलबम है जो करीब 13 साल पहले रिलीज हुआ था जिसका नाम था आपका सुरूर। खास बात यह है कि इस एलबम के गाने ‘नाम है तेरा तेरा’ में हिमेश रेशमिया ने दीपिका पादुकोण को ही लॉन्च किया था। जिसके बाद से दीपिका पादुकोण मशहूर हो गई थी।
.jpg)
हिमेश रेशमिया ने इंस्टाग्राम पर दीपिका के साथ एक तस्वीर शेयर की है। इस फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि वे नाम है तेरा तेरा गाने पर परफॉर्म करके कितने ज्यादा खुश हैं। हिमेश ने लिखा दीपिका के साथ दोबारा नाम है तेरा पर परफॉर्म करना काफी ज्यादा दिलचस्प था। वो बहुत ज्यादा टैलेंटेड इंसान है और मुझे उनपर गर्व भी है। छपाक बेहद ही शानदार फिल्म है और मै इसे देखने का इंतजार भी कर रहा हूं,मेरी ओर से ढेर सारा प्यार।
इतना ही नहीं इस बीच दीपिका ने हिमेश का ब्रैक देने के लिए शुक्रिया भी अदा किया। वहीं हिमेश ने कहा है कि उन्होंने कई लड़कियों को लॉन्च किया है,मगर उसमें दीपिका पादुकोण एक ऐसी अभिनेत्री हैं जिनकी सफलता का श्रेय उन्हें नहीं बल्कि उनकी कड़ी मेहनत और लगन को जाता है। इसके साथ ही हिमेश ने यह भी बोला कि उन्हें छपाक का टे्रलर बेहद पसंद आया जिसके बाद उन्होंने उसी दिन दीपिका को मैसेज भी किया था। आगे हिमेश ने दीपिका की फिल्म छपाक को लेकर कहा कि मुझे पूरा यकीन है कि दीपिका को छपाक के लिए नेशनल अवॉर्ड जरूर मिलेगा।
जानकारी के लिए बता दें कि दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक की तो इसे डायरेक्टर मेघना गुलजार ने बनाया है। इस फिल्म में उनके साथ विक्रांत मैसी नजर आने वाले हैं।

दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक अगले साल 10 जनवरी को रिलीज होगी। फिल्म में दीपिका पादुकोण एक एसिड अटैक पीडि़ता की भूमिका निभा रही हैं।