बॉलीवुड एक्ट्रेस
दीपिका पादुकोण अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने ड्रेसिंग सेंस के लिए भी जानी जाती
हैं। अदाकार हमेशा अपने आउटफिट और लुक का काफी ख्याल रखती हैं। हर इवेंट में उनका
लुक अपनी निगाहों को अपनी तरफ मोड़ लेता है, उनकी इसी अदा का तो हर कोई कायल है।
दीपिका इन दिनों
कांस में अपनी मौजूदगी दर्ज करा रही हैं। ऐसे में वहां से रोजाना एक्ट्रेस का नया
लुक देखने को मिल है। एक बार फिर एक्ट्रेस के लेटेस्ट लुक की तस्वीरे सोशल मीडिया
पर सामने आई है लेकिन इस बार लोग एक्ट्रेस का उनकी ड्रेस की वजह से मजाक बना रहे
हैं।
वैसे तो दीपिका पादुकोण अपने पब्लिक अपीयरेंस को कंफर्टेबल रखने के लिए जानी
जाती हैं। वह हमेशा वही आउटफिट कैरी करती
हैं जिसमें वह खुद सहज महसूस करती हैं। लेकिन इस बार कांस के रेड कार्पेट पर
बिल्कुल इसका उल्टा ही देखने को मिला। जहां एक्ट्रेस अपनी ड्रेस की वजह से काफी
ज्यादा अनकंफर्टेबल फील कर रही थी।
इस बार रेड कार्पेट पर दीपिका ऑरेंज कलर की ट्रेन गाउन पहने नजर आई। उनके
मेकअप और हेयरस्टाइल से लेकर हर एक चीज काफी शानदार लग रही थी। इस ड्रेस में एक्ट्रेस
बेहद ग्लैमरस लग रही थी लेकिन वह पूरे समय अपनी ड्रेस को ही संभालती नजर आई।
दरअसल, ड्रेस पर कई प्लीटेड थे लेकिन उन्हें अपनी ट्रेल के साथ स्ट्रगल करना
पड़ा। जब-जब वह थोड़ा चलती, तो उन्हें अपनी ट्रेल को बैक पर लाने के लिए
बार-बार झुकते देखा गया। इतना ही नहीं, वह अपने आउटफिट में
परेशानी के साथ चलती भी दिखीं। ड्रेस की वजह से रेड कार्पेट की सीढ़िया चढ़ने में
उन्हें बहुत स्ट्रगल भी करना पड़ा।
सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है जिसमें वह अपने साथी
जूरी मेंबर्स के साथ पोज देती नजर आ रही हैं। इस दौरान एक्ट्रेस अपनी ड्रेस की वजह
से काफी परेशान दिखाई दे रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दीपिका अपनी ड्रेस
को संभालते हुए सीढ़िया चढ़ने के बाद इतनी थक जाती है कि उनकी सांस तक फूल जाती
है।
दीपिका का यह वीडियो इंटरनेट वर्ल्ड पर काफी वायरल हो रहा है।उनके इस वीडियो
पर फैंस ताबड़तोड़ कॉमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘फैशन की भी कीमत चुकानी पड़ती है।‘ दूसरे ने कॉमेंट किया, ‘लोग इस तरह की ड्रेस क्यों पहन लेते हैं?’ एक ने कहा, ‘मेरी बाइक का कवर है ये।‘
वर्क फ्रंट की बात
करें तो दीपिका जल्द ही शाहरुख खान के साथ फिल्म पठान में दिखाई देने वाली हैं। इसके
अलावा वह ऋतिक रोशन संग ‘फाइटर‘ और साउथ एक्टर प्रभास के साथ फिल्म
प्रोजेक्ट के में काम कर रही हैं। ओम शांति ओम के बाद शाहरुख खान के साथ दीपिका को
देखने के लिए फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड है।