साल 2013 में आई रोमांटिक ड्रामा फिल्म ये जवानी है दिवानी फिल्म का आज भी एक अलग फैन बेस हैं। फिल्म में रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की जोड़ी ने हर किसी का दिल जीत लिया था। ऐसे में कल बन्नी और नैना की खूबसूरत सी लव स्टोरी को 10 साल पुरे हो गए हैं। ऐसे में इस शानदार 10 साल को और भी ख़ास बनाने के लिए फिल्म की पूरी टीम एक बार फिर एक साथ इस लम्हे को जीने के लिए एकत्रित हुए।

दरअसल ये जवानी है दीवानी के रियूनियन की अयान मुखर्जी ने तीन फोटो शेयर की है। पार्टी में रणबीर और दीपिका ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग करते हुए नजर आए। फिल्म की कास्ट के अलावा पार्टी में सिद्धार्थ रॉय कपूर, कुणाल रॉय कपूर, करण जौहर, मनीष मल्होत्रा और म्यूजिशियन प्रीतम भी शामिल हुए। सोशल मीडिया पर रणबीर और दीपिका की फोटोज तेजी से वायरल हो रही हैं। दोनों को एक साथ देख फैंस अपनी फेवरेट जोड़ी नैना और बन्नी को याद कर रहे हैं।
वही इन फोटोज को दीपिका पादुकोण ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया हैं। इन फोटोज को शेयर करते हुए दीपिका पादुकोण ने मूवी का फेमस डायलॉग कैप्शन में लिखा है, ‘यादें मिठाई के डिब्बे की तरह होती है; एक बार खुला तो सिर्फ एक टुकड़ा नहीं खा पाओगे-नैना तलवार।’ पार्टी में रणबीर और दीपिका ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग करते हुए नजर आए।

बता दे की अयान मुखर्जी ने बीते दिन ये जवानी है दीवानी का एक वीडियो शेयर किया था। फिल्म के 10 साल पूरे करने पर उन्होंने अपनी लाइफ में YJHD की अहमियत पर बात की। अयान ने एक लम्बे-चौड़े कैप्शन के साथ थैंक्यू नोट जोड़ते हुए

कहा, “ये जवानी है दीवानी… और उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं, जो सालों से फिल्म से जुड़े हुए हैं!” बता दे की इस फिल्म को लोग आज भी रिपीट पर देखना पसंद करते हैं। साथ ही जमकर तारीफ करते भी नजर आते हैं।