बॉलीवुड पर रूल करने वाली दीपिका पादुकोण आज अपना 36वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। उन्होंने अब तक बॉलीवुड में कई सुपरहिट फिल्मे दी है। उनके हर प्रोजेक्ट का फैंस बेसब्री से इंतज़ार करते है। साथ ही सोशल मीडिया पर 63 मिलियन से भी ज़्यादा लोग एक्ट्रेस को फॉलो करते है। वही अब इस खुशी के मौके पर एक्ट्रेस ने अपने फैंस को एक खास तोहफा दिया गया है।

कोविड के लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच एक तरफ जहां ज्यादातर फिल्मों की रिलीज डेट पोस्टपोन की जा रही है इसी बीच मेकर्स ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए ऐलान कर दिया है कि दीपिका पादुकोण और सिद्धांथ चतुर्वेदी स्टारर फिल्म ‘गहराइयां’ OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। मेकर्स ने फिल्म के 6 पोस्टर रिलीज किए हैं जिनमें से हर एक पर फिल्म के एक खास किरदार को दिखाया गया है। फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है और पिछले दिनों इसका टीजर वीडियो भी रिलीज किया गया था।

निर्देशक शकुन बत्रा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में आज के जमाने के रिश्तों की उलझनों और इसकी गहरी परतों और युवाओं के आजाद होकर अपनी मर्जी से जिंदगी बिताने की इच्छा को दिखाने की कोशिश की गई है। दीपिका पादुकोण ने सबसे पहले अपने सभी फैंस के लिए इन पोस्टर्स को शेयर किया। उन्होंने लिखा, ‘आप सभी के भरपूर प्यार के लिए, इस खास दिन पर आप सभी के लिए एक खास तोहफा है।’
बता दे, फिल्म में दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। इसके अलावा धैर्य करवा, नसीरुद्दीन शाह और रजत कपूर ने भी इस फिल्म में खास किरदार निभाए हैं। फिल्म का एक्सक्लूसिव वर्ल्ड प्रीमियर 11 फरवरी 2022 को होगा। वैलेंटाइन डे से ठीक पहले रिलीज होने जा रही इस फिल्म को भारत के साथ-साथ दुनिया के 240 देशों के दर्शक अमेजन प्राइम वीडियो पर देख पाएंगे।