इस समय हर तरफ सिर्फ आलिया भट्ट के मेट गाला लुक की चर्चा हो रही है। मेट गाला 2023 की शुरुआत हो चुकी है और इस बार भी भारतीय हसीनाओं ने अपने शानदार हुस्न का जलवा बिखेर दिया है। प्रियंका चोपड़ा से लेकर आलिया भट्ट अपने मेट गाला लुक को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। आलिया भट्ट के मेट गाला डेब्यू लुक ने हर किसी को इंप्रेस कर दिया है। मगर इसी बीच दीपिका पादुकोण को उनके ऑस्कर 2023 की कुछ बीटीएस फोटोज शेयर करने को लेकर बुरी तरफ ट्रोल किया जा रहा है।

दरअसल, दीपिका पादुकोण अपनी ऑस्कर फोटोज शेयर करने को लेकर इसलिए भी ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं क्योंकि उन्होंने अपनी ये तस्वीरें आलिया भट्ट के मेट गाला डेब्यू से ठीक कुछ वक्त पहले पोस्ट की है। दीपिका पादुकोण ने इंस्टाग्राम पर अपने ऑस्कर 2023 से जुड़ी अपनी बिहाइंड द सीन तस्वीरें शेयर की है। अपनी फोटोज को शेयर करने के साथ एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने कैसे अपनी ऑस्कर स्पीच के लिए तैयारी की थी।
आलिया के मेट गाला लुक से पहले दीपिका का ऑस्कर लुक एक बार फिर हाइलाइट बन गया है। मगर आलिया के मेट गाला डेब्यू से पहले अपनी फोटोज शेयर करने के चलते दीपिका को खूब ट्रोल किया जा रहा है। एक्ट्रेस की ऑस्कर फोटोज को देखने के बाद लोगों का मानना है कि वह आलिया से इनसिक्योर हैं। इसी वजह से मेट गाला में उनके डेब्यू से ठीक पहले ऑस्कर्स 2023 की फोटोज शेयर की हैं।








दीपिका का यूं अचानक अपनी पुरानी तस्वीरें शेयर करना और अपनी उपलब्धियां गिनाना आलिया भट्ट के फैंस को बिल्कुल रास नहीं आया है। दीपिका की पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए नेटिजन्स उन्हें जमकर सुना रहे हैं। एक यूजर ने कॉमेंट कर लिखा, ‘इनसिक्योर औरत।’ दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘आलिया भट्ट मेट गाला में डेब्यू करने वाली है, उससे पहले ऑस्कर्स 2023 की फोटोज शेयर करके दीपिका ने बता दिया है कि वो कितनी इनसिक्योर हैं।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘एक औरत इतनी इनसिक्योर कैसे हो सकती है।’

बता दें कि आलिया भट्ट ने अपने मेट गाला डेब्यू के लिए न्यूयॉर्क स्थित डिजाइनर प्रबल गुरुंग की डिज़ाइन की हुई व्हाइट कलर की खूबसूरत ड्रेस कैरी की है। आलिया को रेड कार्पेट पर देख फैंस अपना दिल हाल बैठे हैं, आलिया की एंट्री के बाद आस-पास खड़े फैंस भी उनके लिए हूटिंग करने लगे। रेड कार्पेट पर आकर आलिया ने कैमरे के सामने जबरदस्त पोज दिया है। आलिया की तस्वीरें इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही हैं।