बॉलीवुड की बाजीराव मस्तानी यानी की डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण इंडस्ट्री की नंबर हीरोइन है। दीपिका ने साल 2007 में फिल्म ओम शांति ओम से बॉलीवुड में कदम रखा था। फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी और साथ दीपिका ने भी अपनी परफॉरमेंस से सबका दिल जीत लिया था। फिल्म में दीपिका के अपोजिट बॉलीवुड के किंग खान शाह रुख खान भी नज़र आये थे। फिल्म के गानो से लेकर फिल्म की कहानी और दीपिका के जलवे दर्शको ने सबको अच्छा रिस्पांस दिया था।

दीपिका ने उसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा और अपनी शानदार एक्टिंग से एक के बाद एक हिट फिल्मे देती गयी और बन गयी बॉलीवुड की नंबर 1 हीरोइन। दीपिका ने न सिर्फ बॉलीवुड में बल्कि हॉलीवुड में भी अपने नाम के झंडे गाड़े। दीपिका ने साल 2017 में हॉलीवुड एक्टर विन डीजल के साथ XXX : return of xender cage से हॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था।

उसके बाद वह हॉलीवुड के प्रेस्टीजियस इवेंट्स मेट गाला और कांन्स फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करती नज़र आयी। दीपिका न सिर्फ बॉलीवुड में बल्कि हॉलीवुड में भी कई स्टार्स की पसंदीदा है और दुनियाभर में फैन फोल्लोविंग रखती है। हाल फ़िलहाल ही कांन्स फिल्म फेस्टिवल के 75वें संस्करण में जूरी के लिए चुनी गयी है जो इंडिया की तरफ से रिप्रेजेंट करेंगी।

अपने शुरुआती दिनों को याद करते हुए दीपिका ने ये खुलासा किया है की वह बॉलीवुड में एंट्री करने के बाद काफी डरी हुई थी। वजह थी उनका साउथ इंडियन एक्सेंट। दरअसल दीपिका की परवरिश केरला में हुई है और उनकी हिंदी में वो केरला वाला एक्सेंट रहता था। जिसकी वजह से उन्हें हमेशा दर लगता था की शायद उन्हें बाहर न कर दिया जाए। दीपिका ने अपनी बॉलीवुड जर्नी और इस दौरान आये अप एंड डाउन्स के बारे में भी बताया।

वोग को दिए अपने एक इंटरव्यू में दीपिका ने कहा “मुझे लगता है की ज़िन्दगी के हर फेज में हम औरत और आदमी के बीच के अंतर को देखते है लेकिन मेरे बॉलीवुड के सफर में मैंने कभी ऐसा महसूस नहीं किया न तुलना करने की ज़रूरत समझी। और मेरे हिसाब से इसका कारन ये भी है की मैं और मेरी बहन को ऐसे पाला पोसा नहीं गया है। हमें कभी ये महसूस नहीं कराया जाता था की हम लडकियां है, और हमें अपने हक़ और अपने लिए लड़ाई करनी है लेकिन और भी तरह के चैलेंज थे जो मुझे फेस करने थे। ‘

दीपिका ने आगे कहा “स्पोर्ट्स बैकग्राउंड से होने की वजह से मेरा बॉलीवुड में कोई गॉड फादर नहीं था और ऊपर से मेरे साउथ से आने की वजह से मेरा एक्सेंट। मुझे डर लगता था की कही मुझे मेरी भाषा की वजह से बाहर न निकल दिया जाए। ” दीपिका ने अपने आउटसाइडर होने पर भी कहा की वह बिना किसी की मदद के भी इस जगह है क्यूंकि उन्हें बहुत सपोर्ट मिला और उन्होंने अपनी मेहनत से यहाँ तक का सफर तय किया है।