टीवी की मशहूर गोपी बहू ने हाल ही में शादी कर अपने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है। देवोलीना भट्टाचार्जी की शादी की खबर पर विश्वास कर पाना, किसी के लिए भी आसान नहीं था। सभी को यही लगा था कि हो सकता है कि इस बार भी एक्ट्रेस कोई प्रैंक कर रही हो या फिर ये उनका कोई पब्लिसिटी स्टंट हो। लेकिन इस बार एक्ट्रेस ने सच में शादी कर ली है और अब तो देवोलीना भट्टाचार्जी ने दुनिया को अपने मिस्ट्री बॉय से भी मिलवा दिया है।

सोशल मीडिया पर देवोलीना अपनी शादी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड शाहनवाज शेख के साथ शादी कर ली है। वहीं, अब एक्ट्रेस ने अपने ब्राइडल लुक में नया वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में देवोलीना भट्टाचार्जी का रिसेप्शन लुक सामने आ गया है। अपने ब्राइडल रिसेप्शन लुक में एक्ट्रेस बाला की खूबसूरत लग रही हैं।

आपको बता दें, देवोलीना भट्टाचार्जी ट्रेडिशन से जुड़े रहने वालों में से एक हैं। एक्ट्रेस असम की रहने वाली हैं ऐसे में असमिया रीति-रिवाज को निभाए बिना वो कैसे रह सकती हैं? ऐसे में अब अपने रिसेप्शन के लिए उन्होंने असमिया ब्राइडल लुक को चुना है, जिसमें उनकी खूबसूरती को देख आप भी दंग रह जाएंगे।
वीडियो में देवोलीना भट्टाचार्जी को रेड, गोल्डन और व्हाइट साड़ी में देखा जा सकता है। एक्ट्रेस ने अपने ब्राइडल लुक को गोल्ड ज्वेलरी, शीश पट्टी और लाल बिंदी से पूरा किया है। उन्होंने हेयर बन को लाल गुलाबों से सजाया और मेकअप की बात करें तो बड़े ही सिंपल मेकअप के साथ उन्होंने अपने लुक को कम्पलीट किया है।

अब फैंस एक्ट्रेस के इस लुक को देखकर उनपर फिदा हो गए हैं। हर कोई कमैंट्स में देवोलीना भट्टाचार्जी की तारीफों के पुल बांधता नज़र आ रहा है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर ज़बरदस्त वायरल हो गया है।