निया शर्मा की लव लाइफ पिछले कुछ वक़्त से सुर्खियों में बनी हुई है। एक्ट्रेस का नाम लगातार कई स्टार्स के साथ जुड़ चूका है। वही अब निया जल्द ही सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा 10 में नज़र आने वाली है। निया को शो में डांस करते देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड है। हर सीजन की तरह इस बार फिर शो में सितारों का जलवा देखने को मिलेगा, जो अपने डांस से स्टेज पर आग लगाएंगे।

शो में धीरज धूपर, निया शर्मा, पारस कलनावत, शिल्पा शिंद जैसे स्टार्स के नाम कंफर्म कंटेस्टेंट की लिस्ट में सामने आ रहे हैं। यूं तो स्टार्स के बीच रियलिटी शो में नजदीकियां देखने को मिली हैं, लेकिन शो शुरू होने से पहले ही लगता है दो सितारों के बीच प्यार की चिंगारी उठ गई है।

इंडस्ट्री में चल रहीं अटकलें इस बात की ओर ही इशारा कर रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, निया शर्मा और पारस कलनावत के बीच नजदीकियां बढ़ रही हैं। हालांकि, अभी तक दोनों को साथ नहीं देखा गया है। हाल ही में, पारस कलनावत ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रिहर्सल करते हुए एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वह एक लड़की के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। लड़की की बैक साइड से फोटो ली गई, इसलिए उनका चेहरा दिखाई नहीं दे रहा।
डेटिंग रूमर्स के बीच लोग कयास लगा रहे हैं कि, तस्वीर में दिख रही ये लड़की निया शर्मा है। इस फोटो को शेयर करते हुए पारस ने कैप्शन में लिखा है, “गुड न्यूज। अंदाजा लगाइए कौन है?” इसके बाद कमेंट बॉक्स में भी फैंस निया शर्मा का नाम ही ले रहे हैं।

आपको बता दे, पारस कलनावत ने जैसे ही झलक दिखला जा 10 को साइन किया, उसी वक्त उन्हें अनुपमा से अचानक बाहर कर दिया गया था। इसके चलते एक्टर काफी समय तक खबरों में बने रहे थे। उन्होंने कई इल्जाम लगाए और ताने भी मारे।