बॉलीवुड एक ऐसी इंडस्ट्री है जहां कब किसके सितारे चमक जाए कौन नही जानता हैं। हाल ही में इस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्म दृश्यम 2 की अभिनेत्री श्रिया सरन के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है। जहां फिल्म में एक्ट्रेस के किरदार और उनकी एक्टिंग को देख लाखों की संख्या में लोग उनके फैन बन गए हैं। लेकिन अब अचानक श्रिया ने कुछ ऐसे खुलासे कर दिए है जिसे सुनने के बाद हर किसी के होश उड़ गए हैं।

दरअसल हाल ही में एक मीडिया ग्रुप को दिए इंटरव्यू में श्रिया ने एक चौकाने वाला खुलासा कर दिया हैं। जहां श्रिया सरन ने अपनी प्रेग्नेंसी से जुड़े कई सीक्रेट रिवील किए हैं। अभिनेत्री ने बताया है कि क्यों उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट नहीं की थी? अभिनेत्री ने कहा, ‘मुझमें बहुत ज्यादा डर था।

मुझे लगता है कि प्रेग्नेंसी के बारे में किसी को न बताने की पीछे की मुख्य वजह यही है कि मैं इस वक्त को पूरी तरह से खुद को देना चाहती थी और छह महीने अपनी बेटी राधा के साथ बिताना चाहती थी। इस दौरान मैं मोटी होना चाहती थी, बिना बात की परवाह किए बगैर कि लिए लोग मेरे बारे में क्या लिखेंगे, मैं बस खुद पर फोकस करना चाहती थी।

इसके आगे श्रिया ने प्रेग्नेंसी की बात छुपाने की दूसरी वजह भी बताई। उन्होंने कहा, ‘मैं इस बात से डरी हुई थी कि अगर किसी को इस बारे में बताऊंगी तो लोग मुझे काम देने में वक्त लगाएंगे। क्योंकि यह एक विजुअल मीडियम है तो लोग आपको खास तरीके से देखना चाहते हैं। जब मैंने सबको अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में बताया, तब मैं तीन फिल्में साइन कर चुकी थी और राधा भी नौ महीने की हो गई थी। वहीं, मेरा बढ़ा हुई वजन भी कम हो गया था।’

वही एक्ट्रेस की अब ये चौकाने वाली खबर सुनकर कुछ यूजर उनकी तारीफ कर रहे है तो वही कुछ यूजर एक्ट्रेस को इस बात के लिए ट्रोल करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। वही श्रिया इन दिनों दृश्यम 2 की सक्सेस पार्टी को एन्जॉय कर रही हैं। और अपने आगे की वर्क कमिटमेंट को पूरा करने में लगे हुए हैं। अगले साल उनकी तीन फिल्में रिलीज हो रही हैं। श्रिया सरन की ‘आता नाडे वेता नाडे’, ‘नारागसूरन’ और ‘सनदक्करी’ रिलीज हो रही है।