टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ छोटे पर्दे कर अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाती है साथ ही ब्लॉगिंग के जरिए फैंस को अपनी लाइफ के बारे में बताती रहती है साथ ही दीपिका पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में कोई खास फर्क नहीं रखती है। यही कारण है दीपिका के फैंस उनपार बेशुमार प्यार लुटाते नजर आते है।

वही कुछ फैंस दीपिका पर अपना प्यार लुटाते हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं, जो उन्हें टार्गेट करने से बाज नहीं आते हैं। दीपिका कक्कड़ ट्रोल किए जाने वालों पर लगातार गुस्सा निकलती दिखाई देती है। लेकिन इस बार शोएब ने सबा की ट्रोलिंग को लेकर ट्रोलर्स पर निशाना साधा है।

बता दे सबा इब्राहिम के चाहने वालो की कमी नहीं है, यूट्यूब पर उनका ‘सबा का जहां’ के नाम से एक चैनल है, जिसपर 3.12 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। वही सबा सोशल मीडिया पर लगातार अपनी निजी जिंदगी की अपडेट देती नजर आती है। साथ ही लोग उनके व्लॉग को काफी पसंद करते है, और हर व्लॉग पर अपना प्यार लुटाते नजारत आते है।
हाल ही में सबा यूट्यूब व्लॉग के जरिए ट्रॉल्लिंग का शिकार हुई है, जिसके चलते सबा फैंस के ट्रोलड भरे कमेंट देख कर रो पड़ी। जिसके बाद उनके भाई शोएब ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है। ईद के मौके पर सामने आए इस व्लॉग में शोएब ईद का जश्न मानते हुए दिखाई दिए। वही ईद का सेलिब्रेशन खत्म होने के बाद शोएब अपनी फफैमिली से बात कर रहे होते है।

जिसके बाद शोएब ने खुलासा किया कि सबा की तबीयत बहुत ख़राब है जैसे ही सबा के लिए शोएब ने बोला सबा रोने लगी और बहन को रोटा देख शोएब का गुस्सा फुट पड़ा। शोएब ने कहा-‘ ये बिना जाने कि कौन किस तकलीफ से गुजर रहा है? बिना सोचे समझे सामने वाले पर इसका क्या इम्पैक्ट पड़ेगा।

जब कोई बीमारी या तकलीफ से गुजर रहा होता है तो उसको हर एक छोटी चीज हिट करती है, और जब लोग उस पर ऐसी चीजें बोलना शुरू कर देते हैं तो थोड़ा सा वह हिट करता है।