टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ छोटे पर्दे कर अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाती है साथ ही ब्लॉगिंग के जरिए फैंस को अपनी लाइफ के बारे में बताती रहती है साथ ही दीपिका पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में कोई खास फर्क नहीं रखती है। यही कारण है दीपिका के फैंस उनपार बेशुमार प्यार लुटाते नजर आते है।

वही कुछ फैंस दीपिका पर अपना प्यार लुटाते हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं, जो उन्हें टार्गेट करने से बाज नहीं आते हैं। हाल ही में, दीपिका कक्कड़ ने ट्रोल किए जाने वालों पर गुस्सा निकाला है। जी हा हाल ही में अपने एनिवर्सरी ब्लॉग के जरिए दीपिका बुरी तरह ट्रोल हुई है।

दरअसल हुआ ऐसा इस ब्लॉग में दीपिका ने बताया था शोएब काम के चलते अपनी पत्नी को कोई सरप्राइज़ नही दे पाए थे वही दीपिका ने उनके लिए फैमिली के साथ सरप्राइज़ प्लान किया था। जहां कई लोग दीपिका के इस सरप्राइज पर प्यार लुटा रहे थे, वहीं कुछ ऐसे थे, जो उनके पति को नीचा दिखा रहे थे।

अब लोगो का नीचा दिखाने का कारण ये था कि दीपिका जहा प्रेगनेंसी में उनके लिए इतना कुछ कर रही है तो शोएब ने कुछ नहीं किया जिसके चलते पति पर उठते सवालों पर दीपिका ने ट्रोलर्स को फटकार लगाई है। इस ब्लॉग में दीपिका ने ट्रोलरस को कहा कितनी नेगेटिविटी फेलाओगे?

जितना मेरे लिए शोएब ने किया है किसी ने नहीं किया वो अगर नही होते तो मैं गुम हो जाती। मैं शोएब को स्पेशल फील कराने के लिए हर कोशिश करूंगी और जिसको इससे दिक्कत है वो इस ब्लॉग को न देखे तो वही दूसरी ओर दीपिका ने शोएब को अपना गुरुर बताया है।

साथ ही जो लोग दीपिका को उनकी प्रेगनेंसी के चलते ट्रोल कर रहे है उन पर दीपिका कहती है आपको बेबी बंप नही दिख रहा? एक औरत के लिए अपने बच्चे और पति से बडकर कुछ नही होता है। तो वही दूसरी ओर दीपिका अपने पास्ट को लेकर भी ट्रोल हुई है।
जिसपर गुस्से से लाल दीपिका ने कहा अगर कोई लड़की अपने बुरे पास्ट को छोड़कर आगे जिंदगी जी रही है तो आप जैसे कुछ लोग उस पर उंगली उठाने से चूकते भी नहीं हैं।” उन्होंने ये भी कहा कि लोगों को नहीं पता कि वह किस दर्द से गुजरी हैं।