बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी आये दिन सुर्ख़ियों में रहती है सोशल मीडिया पर उनकी पर्सनल लाइफ और हॉट तस्वीरों की चर्चा कभी खत्म नहीं होती। लेकिन हाल ही में एक खबर आ रही है जो दिशा के फैंस के लिए बेहद परेशान करने वाली है।

खबर आ रही है की फिल्म मलंग की शूटिंग के दौरान दिशा पाटनी घायल हो गयी है उनका तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमे वो फिल्म मलंग के सेट पर इंजेक्शन लगवाती हुई नजर आ रही हैं।

सूत्रों के मुताबिक़ बताया जा रहा है की दिशा पाटनी एक स्टंट सीन को फिल्माते हुए खुद को घायल कर बैठी पर ज्यादा चिंता की बात नहीं है और जल्द ही वो ठीक होकर शूटिंग पर लौट आएंगी।

दिशा के घायल होने की वजह से शूटिंग को बीच में रोकना पड़ा था पर ज्यादा गंभीर ना होने की वजह से दिशा के बगैर शूटिंग जारी कर दी गयी। हालांकि अभी इस बात की जानकारी नहीं है की दिशा की चोट कितनी गंभीर है और वो कब तक शूटिंग पर वापस लौटेंगी।

आपको बता दें ऐसा पहली बार नहीं है की दिशा को शूटिंग के दौरान चोट लगी हो, इससे पहले भी दिशा को फिल्म भारत की शूटिंग के दौरान एक स्टंट करते हुए टखने में चोट लग गयी थी जिसके बाद उनके कई दिन तक बेड रेस्ट करना पड़ा था।
वर्क फ्रंट की बात की जाए तो फिल्म मलंग का निर्देशन मशहूर डायरेक्टर मोहित सूरी कर रहे हैं। इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर और कुणाल खेमू दिशा पटानी के साथ मुख्य किरदार में नजर आएंगे। ये फिल्म साल 2020 में वेलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज़ होगी।
