छोटे परदे का फेमस रियलिटी शो बिग बॉस भले ही अब खत्म हो चूका हैं। लेकिन शो के कंटेस्टेंट आज भी सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। वही बिग बॉस के इस सीजन में मंडली शब्द काफी ज्यादा फेमस हुई थी। बता दे की इस मंडली में शिव ठाकरे, निमृत कौर, अब्दु रोज़िक, एमसी स्टैन और साजिद खान शामिल थे। हालांकि शो खत्म होने के बाद यह खबर सामने आई थी बिग बॉस की इस मंडली में दरार आ गयी हैं। और ये मंडली अब खत्म हो चुकी हैं।

हालांकि अब इस मण्डली को लेकर अब एक नयी अपडेट सामने आ रही हैं। जहां कहा जा रहा है की मंडली के दो सदस्य जिनके बीच अनबन चल रही थी अब वो अनबन दूर हो चुकी हैं। बता दे की ये अनबन ताजिकिस्तान से आए अब्दु रोज़िक और एमसी स्टैन की बीच हुई अनबन अब ठीक होती हुई नजर आ रही हैं। ये बात हम नहीं कह रहे है बल्कि खुद अब्दु रोज़िक इस बात को प्रूफ करते हुए दिखाई दिए हैं।


दरअसल अब्दु रोज़िक ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में एमसी स्टैन के कॉन्सर्ट की वीडियो शेयर की हैं। जहां एमसी के कॉन्सर्ट में खूब अब्दु रोज़िक चार चाँद लगाने पहुंचे हुए हैं। जहां अब्दु एमसी के कॉन्सर्ट पर जमकर नाचते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि वीडियो में अब्दु का चेहरा साफ़ नहीं दिख पा रहा हैं। बता दे की अब्दु और एमसी की पहली मुलाक़ात बिग बॉस के घर में ही हुई थी।

जहां घर में दोनों की बॉन्डिंग काफी स्ट्रांग हो गयी थी। हालांकि घर से बाहर आने के बाद यह खबर सामने आई थी की अब्दु ने एमसी पर कई गंभीर आरोप लगाए थे।

जहां अब्दु ने यह भी कहते हुए दिखे थे की एमसी ने उनके गाने चुराए है और प्रमोशन के लिए जबरदस्ती की हैं। हालांकि इस आरोप पर अब तक एमसी कभी भी अपना कोई प्रतिक्रिया देते हुए दिखाई नहीं दिए हैं।