दुनिया भर में किंग खान के करोड़ों फैंस है, शाहरुख खान आज किसी पहचान के मोहताज नही है। वही किंग खान अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को शेयर करने से पीछे नहीं हटते। बता दे, पठान ने रिलीज के 25 दिनों बाद भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है।

किंग खान के बेटे आयन खान भी बॉलीवुड के चर्चित स्टार किड्स में से एक है। आए दिन आर्यन कैमरा में कैद होकर खूब सुर्खियां बटोरते नजर आते है, हालाकि एक अच्छा और केयरिंग पिता होने के नाते शाहरुख चाहते है जैसे उन्होंने अपने कैरियर में अच्छा मुकाम हासिल किया है वैसे ही आर्यन भी करे।

बता दे, सिमी ग्रेवाल के चैट शो में शाहरुख अपनी पत्नी गौरी के साथ पहुंचे थे, जिस दौरान उनसे उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में खूब बाते की गई। इस शो में उनसे पूछा गया आर्यन के आने से उनकी जिंदगी में क्या बदलाव आया? जिसपर एक्टर ने बड़ा खुलासा किया।

एक्टर ने कहा- मुझे बचपन से खिलौने बहुत पसंद रहे हैं और आज भी पसंद है। ऐसे में आर्यन मेरे लिए बेस्ट टॉय हैं, जो चलता है और बात भी करता है। आर्यन के अमेजिंग एक्सप्रेशंस है। उसको कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं उसका पिता हूं। मैं उससे बात करता हूं और वो अपने में ही रहता है। वह बहुत शांत और अच्छा बच्चा है।

इसके बाद एक्टर चाहते है उनका बेटा अपनी लाइफ में वो सब करे जो वो नही कर पाए। जिसपर सिमी कहती है ऐसे तो आप अपने बेटे को बिगड़ देंगे, इसके जवाब में शाहरुख कहते है- मैं चाहता हूं जब वो 3 या 4 साल का हो जाएगा तो लड़कियों के पीछे भाग सकता है।

वो ड्रग्स ले सकता है।सेक्स कर सकता है, जितना जल्दी हो सके ये सब ट्राय कर लेना चाहिए। उसको वो सब करना चाहिए जो मैंने नहीं किया”, जिसके बाद उनकी पत्नी गौरी खान बताती है लाड प्यार में आर्यन काफी बिगड़ गया है।