बॉलीवुड इंडस्ट्री के कलाकारों के बीच इस बार करवाचौथ का माहौल बड़ा ही खुशनुमा रहा। कई जोड़ियों के लिए ये उनकी शादी के बाद साथ में पहला करवाचौथ था। इन नए कपल में से एक है बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और नताशा दलाल। नताशा का पहला करवाचौथ था, वरुण भी काफी खुश नजर आए। वरुण ने नताशा के साथ कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में दोनों बेहद प्यारे लग रहे हैं।

लेकिन इन तस्वीरों में सोशल मीडिया यूजर्स को कुछ खास नजर आ गया। उन्होंने कमेंट सेक्शन में पूछना शुरू कर दिया कि क्या कोई गुड न्यूज है? दरअसल, रविवार को करवाचौथ के मौके पर नताशा ने चांद के बाद वरुण का चेहरा देखकर अपना व्रत तोड़ा। इस दौरान दोनों का अंदाज बेहद खास दिखा। वरुण ने भी ट्रेडिशनल लुक अपनाया था वहीं नताशा बड़ी खूबसूरती से तैयार हुईं। लोग उनकी सादगी की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
तस्वीरों में वरुण और नताशा का प्यार दिखाई दे रहा है। वरुण ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, ‘मून प्लीज। सभी को करवा चौथ की शुभकामनाएं।’ इस तस्वीरों के वायरल होने के बाद फैंस ने तो जैसे सवालों की झड़ी ही लगा दी। हर किसी का यहीं सवाल था कि क्या नताशा प्रेग्नेंट हैं? हालांकि लोग इस गुजन्यूज पर खुश भी थे। दरअसल, गलती लोगों की भी नहीं थी। वरुण की शेयर की गईं तस्वीरों में एक फोटो ऐसी थी जिसमें उन्होंने नताशा की टमी पर हाथ रखा हुआ है। यूजर को ये पोज समझ नहीं आया। उन्हें यहीं लगा कि शायद ये इशारा हैं कि कोई नया मेहमान आने वाला है।

बता दें कि वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी 24 जनवरी को परिवार और कुछ करीबी दोस्तों की मौजूदगी में हुई थी। दोनों की शादी की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हैं। वहीं वरुण धवन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म भेड़िया की शूटिंग में बिजी हैं। यह फिल्म हॉरर-कॉमेडी है। वरुण धवन इस फिल्म की शूटिंग अरुणाचल प्रदेश में कर रहे हैं।