दुश्मनी भुलाकर सलमान खान और संजय लीला भंसाली ने फिर मिलाया हाथ - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

दुश्मनी भुलाकर सलमान खान और संजय लीला भंसाली ने फिर मिलाया हाथ

रिपोर्ट की मानें तो मेकर्स के अप्रोच करने के बाद भंसाली वो पहले शख्स थे जो इस डॉक्यू सीरीज का हिस्सा बनने के लिए राजी हुए। उन्होंने अपने हिस्सों की शूट‍िंग कर ली है। जिसमें उन्होंने सलमान के साथ अपनी दोस्ती और लगाव को साझा किया है।

सलमान खान और संजय लीला भंसाली ने पिछले 2 दशकों से प्यार और नफरत का रिश्ता साझा किया है। दोनों 21 साल बाद ‘इंशाअल्लाह’ के लिए साथ आने वाले थे लेकिन फिल्म के फ्लोर पर जाने के कुछ दिन पहले ही इसे बंद कर दिया गया था। इस फिल्म के बंद होने के बाद खबरें आने लगी कि सलमान और संजय के बीच कुछ ठीक नहीं है।
1635063883 salman khan header
सोशल मीडिया तब हैरान रह गया जब सलमान ने अपनी रिलीज की सालगिरह मनाने के लिए ‘खामोशी’ और ‘हम दिल दे चुके सनम’ के बारे में पोस्ट किया। एक रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान और संजय लीला भंसाली एक बार फिर काम करने के लिए तैयार हैं। संजय लीला भंसाली सलमान खान पर ‘बियॉन्ड द स्टार’ नामक एक डॉक्यूमेंट्री-सीरीज का हिस्सा होंगे। उन्होंने अपने हिस्सों की शूट‍िंग कर ली है। जिसमें उन्होंने सलमान के साथ अपनी दोस्ती और लगाव को साझा किया है। 
1635063913 794641 0000 salman khan
सूत्र ने आगे बताया, ‘डॉक्यूमेंट्री-सीरीज सलमान खान के जीवन पर आधारित होगी। निर्माता सलमान के करियर के सभी प्रमुख स्टेकहोल्डर्स के साथ बातचीत करने के लिए इच्छुक हैं।’ पोर्टल से जुड़े सूत्र ने कहा, ‘उन्होंने निर्देशकों, निर्माताओं, अभिनेताओं से संपर्क करना शुरू कर दिया, जिनमें से कुछ से खुद सलमान खान ने बात की है। 
सलमान खान की जिंदगी पर बन रही यह डॉक्यू सीरीज अपने आप में बेहद खास होगी। विवादों से घ‍िरी सलमान की जिंदगी फैंस के लिए हमेशा एक राज ही रही है। अब पर्दे पर उसे देखना उनके लिए वाकई स्पेशल होग।  मालूम हो संजय लीला भंसाली और सलमान ने हम दिल दे चुके सनम फिल्म में साथ काम किया था।  यह हिंदी सिनेमा की आइकॉन‍िक फिल्मों में से एक है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 + seven =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।