हमारे देश में अक्सर मान- मर्यादा का काफी ख्याल रखा जाता है। कब, कहां, क्या बोलना है हमे बचपन से ही सीखा दिया जाता है। वही, ज़्यादातर लोग जहां अपनी पर्सनल बाते भी दुनिया के सामने बोलने से डरते है, वही हमारे कुछ ऐसे भी बोल्ड और बिंदास बॉलीवुड सेलेब्स है जो पब्लिक में अपनी सेक्स लाइफ पर बात करने से भी नहीं शर्माते।

वैसे तो इंडिया में सेक्स लाइफ पर बात करना एक टैबू है। ये एक और ऐसा मुद्दा है जिस पर बोलने से हमारा समाज हरदम बचता हुआ नजर आता है। इस टॉपिक पर कोई भी जल्दी खुलकर बात नहीं करता। लेकिन कुछ बॉलीवुड स्टार है जो अपनी सेक्स लाइफ को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे कर चुके हैं। तो चलिए आपको बताते है इन 5 सितारों के बारे में…
.jpg)
आलिया भट्ट
आलिया हाल ही में नई- नई दुल्हनियां बनी हुई। आलिया और रणबीर ने शादी कर ही ली। लेकिन क्या आपको पता है आलिया भट्ट ने एक इंटरव्यू के दौरान वो बात बोल दी थी, जिसे हर कोई छुपाता है। उन्होंने अपनी फेवरेट सेक्स पोजीशन के बारे में खुलासा किया था। आलिया ने बताया कि वो काफी सिंपल इंसान हैं और इसी वजह से उन्हें मिशनरी पोजीशन पसंद है।

मलाइका अरोड़ा
मलाइका ने भी इस मुद्दे को लेकर जमकर बोला है। एक चैट शो में जब मलाइका से पूछा गया कि आपको कैसा लड़का पसंद है? तब उन्होंने कहा था कि उन्हें दाढ़ी वाले और फनी लड़के पसंद हैं और वो बेडरूम में अपने पार्टनर के ऊपर रहना पसंद करती हैं।

रणवीर सिंह
रणवीर सिंह भी अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने वाइल्डनेस के जाने जाते है। बेबाक अंदाज में उन्होंने मीडिया के सामने खुलासा किया था कि कम उम्र में ही उन्होंने अपनी वर्जिनिटी खो दी थी। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि स्कूल में दूसरे बच्चों की मम्मियों को यही लगता था कि वो उनके बच्चों को अपनी संगत से बिगाड़ देंगे।

सुशांत सिंह राजपूत
दिवंगत स्टार सुशांत सिंह राजपूत से जब उनकी पसंदीदा सेक्स पोजीशन के बारे पूछा गया था, तब उन्होंने बिना झिझके हुए कहा था, ‘मुझे 60 में चीजें पसंद हैं, इसलिए मुझे 69 पसंद है।

इमरान हाशमी
करण जौहर के चैट शो पर कई स्टार ने बड़े-बड़े खुलासे किए। लेकिन इमरान हाशमी ने जब अपनी जिंदगी का राज सबके सामने रखा, तब सब हिल गए। जब इमरान से पूछा गया कि उन्हें जवानी के दिनों की कौन सी बात ज्यादा याद आती है? इस पर इमरान ने कहा था कि वो वन नाइट स्टैंड की बात नहीं भूल पाते।