रमजान का महीना हर मुस्लिम के लिए बेहद खास होता है। इस पाक महीने में इस बार कई सेलेब्स मक्का में उमराह करते दिखे। टीवी की कई जानी-मानी हस्तियां इस साल उमराह करने मक्का पहुंच गईं। इस लिस्ट में कई बड़े नाम शामिल हैं। न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि टीवी जगत के कई चहिते स्टार्स उमराह जाकर गुनाहों से पाक हो गए। चलिए जानते है उमराह करने वाले सितारों की लिस्ट में कौन-कौन शुमार है?

हिना खान
टीवी जगत की सबसे चर्चित एक्ट्रेस हिना खान रमजान शुरू होने से पहले ही अपनी फैमिली के साथ उमराह के लिए मक्का पहुंच गई थीं। खुद एक्ट्रेस ने इस दौरान अपनी कई तस्वीरें और वीडियोज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किए थे। तस्वीर में हिना सफेद सूट के साथ हिजाब पहने नजर आई थी। हालांकि, अपनी कुछ तस्वीरों के चलते एक्ट्रेस को ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा था।

आसिम रियाज
बिग बॉस 13 से इंडस्ट्री में खास पहचान बनाने वाले आसिम रियाज भी अपने दोस्त और टीवी एक्टर अली गोनी के साथ हाल ही में उमराह के लिए मक्का पहुंचे थे। अपनी इस खास ट्रिप से दोनों ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें भी शेयर की थी और अपने फैंस को इस बात की जानकारी दी थी।

अली गोनी
टीवी एक्टर अली गोनी ने मक्का की तस्वीरें अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर की थी, जिसमें वो आसिम के साथ सेल्फी लेते हुए नज़र आए थे। वहीं इससे पहले अली गोनी ने फ्लाइट में बैठे भी एक फोटो शेयर की थी। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने सभी को रमजान की मुबारकबाद दी थी। आपको बता दें कि आसिम और अली पिछले 10 साल से गहरे दोस्त हैं। ऐसे में दोनों ने साथ में उमराह करने का फैसला किया।

इन तीनो के अलावा अब तक कई और सेलिब्रिटीज की उमराह की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। चाहे वो गौहर खान हो या फिर जन्नत जुबैर। इनके अलावा सना खान और दीपिका कक्कड़ की ननद सबा इब्राहिम ने भी मक्का में उमराह किया था।