सोनी टीवी प्रसारित कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah) पिछले कुछ समय से काफी विवादों में छाया हुआ है। पहले शो के इतने पुराने एक्टर शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) ने शो के प्रोड्यूसर असित मोदी (Asit Modi) के खिलाफ आरोप लगाया था,

और अब शो की दूसरी एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री बंसीवाला (Jennifer Mistry Bansiwala) ने असित मोदी पर हैरान कर देने वाला आरोप लगाकर हर किसी को चौंका दिया है। जानिए अब तक असित मोदी किन-किन आरोपों में फंस चुके हैं। और कैसे उन पर एक दम परेशानियों की बाढ़ आई हुई हैं।
जेनिफर मिस्त्री ने लगाया सेक्सुअल हैरेसमेंट जैसा गंभीर आरोप

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में मिसेज रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाने वाली जेनिफर मिस्त्री ने हाल ही में शो के प्रोड्यूसर असित मोदी, प्रोजेक्ट हैड सोहेल रमानी और एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर जतिन बजाज के खिलाफ सेक्सुअल हैरेसमेंट का केस फाइल किया है। जिसके चलते उन्होंने शो को भी गुड बाय बोल दिया। एक इंटरव्यू में जेनिफर ने असित पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाते हुए कहा कि असित कई बार फ्लर्ट करते थे। एक बार असित ने सिंगापुर में उन्हें अपने रूम में विस्की पीने के लिए भी बुलाया था।

यहां तक कि एक बार तो असित ने कहा था कि उनका मन कर रहा है कि वह उन्हें पकड़कर किस कर लें। बकौल जेनिफर, वह असित की ये बात सुनकर काफी डर गई थीं। हालांकि, असित ने अपने ऊपर लगे इन सभी आरोपों को खारिज करते हुए इन्हे नकार दिया है।
असित मोदी पर सैलरी न देने का भी लगा था आरोप
_1659857755137_1659857764351_1659857764351.jpg)
कुछ दिन पहले ‘तारक मेहता’ का किरदार निभा चुके शैलेश लोढ़ा ने असित मोदी के खिलाफ FIR दर्ज की थी और आरोप लगाया था कि असित ने पिछले एक साल की सैलरी उन्हें नहीं दी है। जिसके चलते अब वह यह शो छोड़ रहे हैं। हालांकि, असित ने इस आरोप को खारिज किया था। उनका कहना था कि उन्होंने कई बार शैलेश को कुछ फॉर्मेलिटीज पूरा करने के लिए बुलाया है, ताकि वह साइन करके अपनी सैलरी ले जाएं।

शैलेश के अलावा अंजलि मेहता का किरदार निभा चुकीं नेहा मेहता ने भी असित मोदी पर सैलरी न देने का आरोप लगाया था। जिन सबसे परेशान होकर नेहा ने भी साल 2020 में शो से किनारा कर लिया था। नेहा का आरोप था कि 6 महीने से उनकी सैलरी क्लियर नहीं की जा रही है। हालांकि, असित मोदी का कहना था कि वह काफी समय से नेहा से कॉन्टैक्ट करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वह जवाब नहीं दे रही हैं। जिसके बाद असित पर लगातार इलज़ाम पर इलज़ाम लगने की खबर सामने आ रही हैं।