बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान इन दिनों अपनी प्रेगनेंसी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। एक्ट्रेस इन दिनों अपनी लाइफ के सबसे हसीन दौर का खुल कर आनंद लेती नजार आ रही है जिसकी झलक एक्ट्रेस लगातार अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर देती दिखाई देती है।

मॉम टू बी एक्ट्रेस गौहर खान के पति जैद दरबार ने हाल ही में एक्ट्रेस संग ख़ास तस्वीरें शेयर की है, वही सामने आई इन तस्वीरों में गौहर खान की सेवा करते हुए जैद साफ़ नजर आ रहे है। जैद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गौहर खान के साथ तीन तस्वीरें शेयर की है। चलिए आपकी एक्सिटमेंट ज्यादा ना बढ़ाते हुए बताते है क्या है इन तस्वीरों में ख़ास?
सामने आई इन फोटोज में, पहली फोटो में जैद एक्ट्रेस के बालों में चंपी करते और उनका सिर दबाते हुए दिखाई दे रहे है वहीं बाकी दो तस्वीरों में वो गौहर का फेवरेट केक उन्हें खिला रहे हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए जैद ने लिखा – ‘प्रेग्नेंसी में सारी देखभाल करना’ इन तस्वीरों में गौहर खान नाइट सूट पहने हुए काफी ज्यादा क्यूट लग रही हैं वहीं जैद भी हर तस्वीर में हैंडसम लग रहे हैं. कपल की इस पोस्ट पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं और कमेंट में जैद की तारीफ कर रहे हैं।

बता दे गौहर खान की प्रेगनेंसी अनाउंसमेंट काफी यूनिक वे में हुई थी जिसका कपल ने एक वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा था- जब जी की मुलाकात जेड से हुई और अब ये सफर आगे बढ़ रहा है… जहां हम 2 से 3 होने वाले हैं हमें आपके प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है…माशाल्लाह..’

वही एक्ट्रेस के काम की बात करे तो एक्ट्रेस इन दिनों रणविजय सिंह के साथ एक ओटीटी शो की शूटिंग कर रही हैं जिसकी जानकारी एक्ट्रेस ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीरें शेयर कर दी थी।