बॉलीवुड के मोस्ट हैंडसम और फिट एंड फाइन कहे जाने वाले एक्टर ऋतिक रौशन आज अपना 49वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। दरअसल 49 साल के होने के बावजूद भी ऋतिक रौशन ने जिस तरह से खुद को फिट रखा है वह वाकई काबिल-ए-तारीफ है। एक्टर की फिटनेस देख लाखों लडकियां अपना दिल हार बैठती हैं। इसी के साथ ऋतिक के बर्थडे पर सुबह से ही उन्हें बधाइयां दी जा रही हैं। ऐसे में ऋतिक को एक बड़ा ही स्पेशल बधाई मिला हैं। जिसकी चर्चा अब हर जगह होती हुई दिखाई दे रही हैं।

दरअसल ऋतिक के बर्थडे पर तमाम सेलिब्रिटीज उन्हें बर्थडे विश कर रहे है। वही ऋतिक रोशन के जन्मदिन के मौके पर सबसे खास बधाई उनकी सो कॉल्ड गर्लफ्रेंड सबा आजाद की तरफ से आई है। दरअसल, सबा आजाद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से ऋतिक रोशन के साथ की रोमांटिक फोटोज शेयर कर उन्हें बर्थडे विश किया है।
सबा आजाद ने ऋतिक रोशन संग इंस्टाग्राम पर अनदेखी फोटोज शेयर करते हुए प्यार भरा कैप्शन भी लिखा है। पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “आज Ro डे है !! हे Ro !! जैसा कि आप इस सर्कस के माध्यम से ग्लाइड करते हैं, हम इसे लाइफ कहते हैं, हमेशा के लिए वाइज आईज और क्यूरियस, लगातार इवोल्व हो रही हैं, दिल स्ट्रॉन्ग हैं, दिमाग तेज है , हर दिन बेहतर करने और हर दिन बेहतर होने के लिए जिद्दी है, दयालु और फुल ऑफ ग्रेस हैं. भले ही दुनिया एहसान वापस न करे, एक बात दिमाग में आती है ‘एक्सेप्शन टू द रूल.’

Saba Azad आगे लिखती हैं, ‘आप सभी स्टीरियोटाइप्स को तोड़ते हैं और सभी धारणाओं को कंफ्यूज करते हैं, लोग शायद ही कभी हैरान होते हैं, लेकिन आप, आप हर रोज हर तरीके से इसे जारी रखते हैं। दुनिया बहुत अजीब है Ro, लेकिन आप इसे होने से बेहतर बनाते हैं। इसलिए रहो- हमेशा के लिए टैलेंटेड बीस्ट, फेवरेट गूफ, ह्यूमन बीन और सभी फलों में सबसे अजीब। सूरज के चारों ओर मुबारक हो, पैदा होने के लिए धन्यवाद।’

इसी के साथ ऋतिक रौशन के बर्थडे पर एक्टर की एक्स वाइफ सुजैन खान ने भी बर्थडे विश किया हैं। जहां सुजैन ने बर्थडे विश करते हुए इंस्टा पर तस्वीरों की एक वीडियो शेयर की है। वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए सुजैन ने लिखा, “हैप्पी बर्थडे Rye..आपकी लाइफ का सबसे अच्छा और सबसे मजबूत पार्ट आपका इंतजार कर रहा है!

भगवान आपको आशीर्वाद दें.” इसी के साथ सुजैन के इस पोस्ट पर उनके बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी ने भी कमेंट किया है। जहां कमेंट सेक्शन में लिखा “जन्मदिन मुबारक हो … आपको शानदार साल @hrithikroshan.”इसके साथ ही ऋतिक को लगातर जन्मदिन की बधाइयां मिलती हुई दिखाई दे रही हैं।