टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी इन दिनों सुर्खियों में हैं। भोपाल में हाल ही में उन्होंने भगवान को लेकर एक विवादित बयान दिया, जिसे सुनने के बाद बवाल मच गया। भगवान के नाम पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद श्वेता तिवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर की गई है।

दरअसल, श्वेता हाल ही में फैशन से जुड़ी वेब सीरीज के अनाउंसमेंट के लिए स्टारकास्ट और प्रोडक्शन टीम के साथ भोपाल पहुंची थीं। इस सीरीज के प्रमोशन के दौरान श्वेता ने भगवान पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। भोपाल में अपनी वेब सीरीज के लॉन्च इवेंट पर श्वेता ने स्टेज पर बैठे बैठे ‘भगवान’ का नाम लेते हुए विवादित बयान दिया था। ये वीडियो सोशल मीडिया पर देखते ही देखते काफी वायरल हो गया था। अब भोपाल में श्यामला हिल्स पुलिस स्टेशन में श्वेता तिवारी के खिलाफ अंडर सेक्शन 295 (A) आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है।
ये FIR मध्यप्रदेश होम मिनिस्टर नरोत्तम मिश्रा की तरफ से की गई है। मिश्रा ने इस दौरान कहा- ‘मैंने खुद देखा है और श्वेता तिवारी के मुंह से ये बात सुनी है। मैं इसका विरोध करता हूं। मैंने भोपाल पुलिस कमिश्नर से इस मामले में जांच करने के लिए कहा है और रिपोर्ट मांगी है। इसके बाद एक्ट्रेस पर एक्शन लिया जाएगा’।

भोपाल में अपनी अपकमिंग वेब सीरीज के लॉन्च इवेंट में स्टारकास्ट के साथ पहुंचीं श्वेता तिवारी ने मजाक मजाक में विवादित बयान दे डाला था। श्वेता ने हंसते हुए कहा था- ‘मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे हैं’। देखते ही देखते श्वेता का ये बयान वायरल हो गया। राजनीतिक गलियारों में भी श्वेता के बयान की चर्चा होने लगी। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने श्वेता के बयान की निंदा की। उन्होंने एक्ट्रेस के खिलाफ एक्शन लेने की बात कही थी।

श्वेता तिवारी की सीरीज ‘शो स्टॉपर-मीट द ब्रा फिटर’ के लॉन्च इवेंट के होस्ट ने एक्ट्रेस के बयान का सच बताया। उन्होंने एक वीडियो जारी कर साफ किया कि श्वेता ने ये बात किस संदर्भ में बोली थी। जिस क्लिप पर विवाद हो रहा है उसमें थोड़ा मिसकम्यूनिकेशन हुआ है। मैंने ही ये सवाल किया था। मेरे सामने सौरभ राज जैन बैठे थे। वे कई माइथॉलॉजिकल शो कर चुके हैं।