यूटुबर और एक्टर यूट्यूब अरमान मलिक की खुशियां इन दिनों सातवें आसमान पर है अरमान मलिक अब चार-चार बच्चों के पिता बन चुके हैं। उनका हमेशा से ही सपना था कि उनके घर में चार नन्हे मेहमान आए जिसका खुलासा खुद अरमान ने अपने ब्लॉग के जरिए किया था उनका यह सपना पूरा हो ही गया है।

यूट्यूब अरमान मलिक की खुशियां इन दिनों सातवें आसमान पर है क्योंकि अब अरमान मलिक चार चार बच्चों के पिता बन चुके हैं वहीं, पिता बनने अरमान मलिक काफी खुश है और इनकी खुशियां सातवें आसमान पर हैं।
बता दे, अरमान मलिक शुरू से ही 4 बच्चों के पिता बनना चाहते थे। अब आखिरकार अरमान का यह सपना पूरा हो गया है क्योंकि कुछ दिन पहले कृतिका ने एक बेटे को जन्म दिया था और अब उनकी पहली पत्नी पायल ने 2 बच्चों को जन्म दिया है एक बेटा और एक बेटी।

पायल मलिक ने कुछ दिन पहले एक बेटा और बेटी को जन्म दिया और अब वह हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो गई है कृतिका ने घर पर पायल का ग्रैंड वेलकम किया है और कृतिका ने पूरे घर को गुब्बारे से सजा दिया और फर्श पर भी गुलाब की पंखुड़ी फैला दी।

कृतिका के इस ग्रैंड वेलकम की पायल ने जमकर तारीफ की है पायल ने कहा कि उन्हें यकीन था कि कृतिका उनके बच्चों के स्वागत में कोई कमी नहीं छोड़ेगी वह तो उनके बच्चों के लिए कुछ नहीं कर पाई लेकिन उन्हें कृतिका से पूरी उम्मीद थी।

बता दे, पायल के बच्चों के नाम बहुत ही प्यारे हैं उनके बेटे का नाम अयान, बेटी का नाम तूबा है पायल का एक और बेटा है जिसका नाम है चिरायु वाले कृतिका ने अपने लाडले का नाम रखा है पूरी हो चुकी है।