अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल स्टारर हेरा फेरी फ्रेंचाइजी पिछले कुछ वक्त से लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। इस फ्रेंचाइजी की हर फिल्म में इन तीनों तिगड़ी ने दर्शकों का दिल खूब जीता था। ऐसे में अब फैंस हेरा फेरी 3 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म को लेकर नई-नई जानकारी सामने आ रही हैं।

हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। इसमें भी दर्शकों को अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल कॉमेडी का जबरदस्त डोज देते नजर आएंगे। वहीं, अब फिल्म को लेकर नई अपडेट सामने आई है जो हर दर्शकों की एक्साइटमेंट को कई गुना बढ़ा देगी।

खबरों के मुताबिक, इस बार अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल के अलावा फिल्म में बॉलीवुड का एक और दिग्गज अभिनेता कॉमेडी का तड़का लगाने वाला है। दावा किया जा रहा है कि हेरा फेरी 3 में मुन्ना भाई यानि संजय दत्त की एंट्री हो गई है। फिल्म में संजय कैमियो नहीं बल्कि अहम रोल में दिखेंगे।

बताया जा रहा है कि फिल्म में संजय दत्त का किरदार नेगेटिव होगा। कहा जा रहा है कि संजू बाबा नेत्रहीन की भूमिका में होंगे। उनके किरदार में एक ट्विस्ट है। संजय दत्त की एंट्री इस फिल्म को और दिलचस्प बनाएगी। इससे पहले भी संजय कई फिल्मों में विलेन बने नजर आ चुके हैं और हर बार संजय ने विलेन बनकर धमाल किया है।

बता दें कि पिछले साल संजय दत्त ने ‘केजीएफ 2’ में रॉकी भाई के खिलाफ अधीरा के दमदार किरदार में देखा गया। वहीं, रणबीर कपूर की फिल्म ‘शमशेरा’ में भी उन्होंने कमाल किया। भले ही ‘शमशेरा’ का जादू न चल पाया हो, मगर संजय दत्त की हर किसी ने तारीफ की। अब एक बार फिर वो नेगेटिव रोल से दर्शकों का दिल जीतेंगे।