बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म ‘शेरशाह’ को पाकिस्तान में बैन कर दिया गया है। ‘शेरशाह’ आईएमडीबी पर सबसे ज्यादा रेटिंग वाली हिन्दी फिल्म बन चुकी है। इस मूवी को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। कारगिल वॉर पर आधारित इस फिल्म को भारत में खास पसंद किया जा रहा है। साथ ही पाकिस्तान के लोगों ने भी इस मूवी को पसंद किया है और विक्रम बत्रा की तारीफें की जा रही हैं।

बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म ‘शेरशाह’ को पाकिस्तान में बैन कर दिया गया है। ‘शेरशाह’ आईएमडीबी पर सबसे ज्यादा रेटिंग वाली हिन्दी फिल्म बन चुकी है। इस मूवी को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। कारगिल वॉर पर आधारित इस फिल्म को भारत में खास पसंद किया जा रहा है। कैप्टन विक्रम बत्रा की बायॉपिक को इस साल की बेस्ट फिल्मों में से एक कहा जा रहा है। इस बीच मीडिया में खबर छाई हुई है कि फिल्म शेरशाह को पाकिस्तान में बैन कर दिया गया है।

खबर के अनुसार एक पाकिस्तानी यूट्यूबर ने अपने यूट्यूब चैनल मिस्टर अहमर के जरिए इस अब बात की जानकारी सभी के सामने पेश की है। उन्होंने कहा कि भले फिल्म पाक में बैन हो लेकिन वह इसे देखना चाहते हैं। हालांकि अभी इस पर कोई ऑफिशल अपडेट सामने नहीं आया है कि वाकई फिल्म पाकिस्तानी में रिलीज हुई है या नहीं।

हालांकि जब से ये बात सामने आई है फैंस इस पर तरह तरह से रिएक्ट कर रहे हैं। लोग कयास लगा रहे हैं कि कैप्टन विक्रम बत्रा की शौर्य गाथा पाकिस्तान दिखाना नहीं चाहता है इसलिए फिल्म को बैन किया गया होगा। फिल्म में दिखाया गया था कि कैसे अपनी जान की परवाह किए बिना विक्रम बत्रा ने पाकिस्तानियों को मौत के घाट उतारा था।

सिद्धार्थ मल्होत्रा की ‘शेरशाह’ को फिल्म क्रिटिक्स ने शानदार रिव्यूज दिए हैं। साथ ही फिल्म को आईएमडीबी पर 8.9 की रेटिंग मिली है, जो अब तक किसी हिन्दी फिल्म को मिली रेटिंग से सबसे ज्यादा है। सबसे ज्यादा रेटिंग मिलने की जानकारी खुद सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है। गौरतलब है कि ये मूवी 12 अगस्त को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी।