ये रिश्ता क्या कहलाता हैं फैम टीवी एक्ट्रेस हिना खान सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं और अपनी अदाओ से सबको कायल करती हुई नज़र आती हैं। हाल ही में, उन्होंने फिर एक बार अपने लेटेस्ट फोटोशूट की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। जिसके बाद उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा हैं।

इन दिनों बेहद ही पावन मौका चल रहा हैं जब चारो ओर सिर्फ रमज़ान की खुशबू और पाजिटिविटी फैली हुई नज़र आ रही हैं। ऐसे में कुछ ही दिन पहले एक्ट्रेस हिना खान भी अपना पहला उमराह करने मक्का पहुंची थी। लेकिन वह जब से उमराह करके आई हैं, तब से उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। तब से ही हिना की कोई भी ग्लैमरस तस्वीरें को लोग हजम ही नहीं कर पा रहे हैं।

हाल ही में, एक बार फिर हिना खान ने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर कर दी हैं, जिसके बाद लोग उन्हें ना जाने कितनी खरी-खोटी सुना रहे हैं। लोगो के ताने मनो जैसे उनपर टूट पड़ने के लिए तैयार ही बैठे हो। कोई उनके कपड़ो को लेकर तो कोई उनकी आस्था पर सवाल उठता हुआ नज़र आ रहा हैं। जिसके चलते हिना की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं।

बता दे कि लेटेस्ट फोटोज में हिना खान ने ब्लैक एंड व्हाइट पैंट के साथ एक ब्लैक शर्ट पहनी है, जिसे उन्होंने एक साइड से शर्ट को नीचे खिसका दिया हैं। हालाँकि इन तस्वीरो में हिना बेहद ही ग्लैमरस और बोल्ड दिख रही हैं लेकिन कई लोग उनके इस लुक पर बेहद सवाल भी उठा रहे हैं। और उन्हें ना जाने किस तरह-तरह की नसीहत दे रहे हैं।

बोल्ड आईज, न्यूड मेकअप और खुले बालों में हमेशा की तरह हिना खान कहर ढा रही हैं. फैंस उनकी इन तस्वीरों पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं। कुछ ऐसे भी हैं, जो उन्हें उमराह की याद दिला रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि उमराह करने के तुरंत बाद हिना खान ने ऐसी ड्रेसेस पहनना शुरू कर दिया। लोग उन्हें अपनी इन तस्वीरो के लिए जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

बता दे की हिना खान टीवी से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म तक पर काफी धमाल मचा चुकी हैं। एक्ट्रेस को ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की अक्षरा के रूप में एक अलग ही पहचान मिली थी। हिना खान ‘कसौटी जिंदगी की 2’ में भी फेमस रोल कोमोलिका का किरदार भी निभा चुकी हैं। साथ ही वह ‘बिग बॉस’ में सेकंड रनरअप देखने को मिली थी।