हॉलीवुड की जानीमानी पॉप सिंगर रिहाना प्रेग्नेंट हैं। रिहाना की बेबी बंप फ्लॉन्ट करते कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। ये फोटोज न्यूयॉर्क में एक हफ्ते पहले खींची गई थी, जो 31 जनवरी को पब्लिश हुई है। रिहाना अपने रैपर ब्वॉयफ्रेंड रॉकी के बच्चे की मां बनने वाली हैं। फोटोज में कपल के बीच प्यार और अच्छी केमिस्ट्री देखने को मिल रही है।

हालांकि, अभी तक दोनों की शादी को लेकर कोई बात सामने नहीं आई है। बता दें कि रिहाना ने ब्वॉयफ्रेंड के साथ फोटोशूट भी करवाया है। सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि वे लॉन्ग ओवर जैकैट और जीन्स पहने नजर आ रही है। हालांकि, उनकी जैकेट के कुछ बटन खुले हुए है। फोटोज में दोनों हाथ पकड़े और एक-दूसरे में खोए नजर आ रहे हैं।

33 वर्षीय रिहाना का यह पहला बच्चा है। रिहाना और उनके बॉयफ्रेंड A$AP Rocky ने 2021 में अपने रिश्ते को पब्लिकली कंफर्म किया था। A$AP Rocky ने एक इंटरव्यू में रिहाना को ‘love of my life’ कहकर अपने रिश्ते पर मुहर लगाई थी। इस इंटरव्यू में रैपर से पिता बनने को लेकर भी सवाल किया गया था। इसपर उन्होंने कहा था- ‘मुझे लगता है कि मैं एक बेहतरीन पिता बनूंगा’।

रिहाना का पिछला स्टूडियो रिलीज 2016 में हुआ था। फैंस उनके अगले एल्बम का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन अब लगता है, एल्बम के आने से पहले रिहाना अपने फैंस को उससे भी बड़ी खुशी देने वाली है। सिंगर एक बिलिनेयर हैं जो म्यूजिक में कामयाबी के साथ अपने मेकअप, लॉन्जरी और फैशन ब्रांड्स की सफलता को खुलकर जी रही है।