अक्षय कुमार इन दिनों अपनी मचअवेटेड फिल्म पृथ्वीराज को लेकर सुर्खियों में
बने हुए है। यह फिल्म एक्टर की सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली फिल्मों में से एक
है इस फिल्म की चर्चा लंबे वक्त से देखने के मिल रही है। अब जाकर फिल्म अगले महीने
रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है। इस फिल्म से पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर भी
बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं।
इस फिल्म में सजंय दत्त, सोनू सूद जैसे कलाकार भी अहम रोल में नजर आने वाले हैं। फिल्म की रिलीज से पहले इसे लेकर काफी विवाद भी देखने
को मिल रहा है जैसा एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की फिल्म पद्मावत के समय देखा गया था।
ऐसे में खबर आ रही है कि रिलीज से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह खुद फिल्म पृथ्वीराज को देखेंगे।
दरअसल, इस बात की जानकारी खुद ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म पृथ्वीराज के डायरेक्टर चंद्रप्रकाश
द्विवेदी ने दी हैं। उन्होंने बताया है कि गृह मंत्री 3 जून को सिनेमाघरों में
रिलीज होने से दो दिन पहले 1 जून को फिल्म देखेंगे। हालांकि उन्होंने अपने बयान
में यह साफ नहीं किया है कि फिल्म की स्क्रीनिंग कहा रखी गई है। मगर अमित शाह के फिल्म देखने की बात सामने आने के बाद एक बात तो साफ है कि फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग दिल्ली में रखी जाएगी।
इसी के साथ उन्होंने गृहमंत्री के फिल्म देखने पर आगे कहा कि ‘‘यह हमारे लिए
सम्मान की बात है कि हमारे देश के माननीय गृह मंत्री, श्री अमित शाह जी, भारतमाता के सबसे बहादुर सपूतों में से एक
सम्राट पृथ्वीराज चौहान के गौरवशाली जीवन पर महाकाव्य गाथा का गवाह बनने जा रहे
हैं, जिन्होंने देश के लिए अपना बलिदान दिया।’’
खबरों के मुताबिक होम मिनिस्टर के साथ कुछ अन्य कैबिनेट मंत्री, वरिष्ठ राजनीतिज्ञ और हाई रैंक वाले ब्यूरोक्रेट्स एक साथ मिलकर फिल्म
देखेंगे। बताया तो यहां तक जा रहा है कि अमित शाह को खुद इस फिल्म के सब्जेक्ट
यानी अंतिम हिंदू सम्राट वीर पृथ्वीराज चौहान की कहानी में काफी ज्यादा इन्ट्रेस्ट
है। वे हमेशा जोर देते हैं कि भारतियों को पृथ्वीराज चौहान जैसे वीरों के ऐतिहासिक
मूल्यों और वीरता के बारे में जानना चाहिए।
बता दें कि फिल्म पृथ्वीराज के डायरेक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी को साल 1991
में टेलीविजन धारावाहिक चाणक्य और विभाजन पर आधारित 2003 की फिल्म पिंजर के
निर्देशन के लिए जाना जाता है। वहीं मूवी पृथ्वीराज की बात करें तो इस फिल्म में
अक्षय सम्राट पृथ्वीराज चौहान के किरदार में नजर आने वाले हैं। वहीं, मानुषी छिल्लर इस फिल्म में रानी संयोगिता के किरदार में दिखाई देंगी।