'लगावेलू तू लिपिस्टिक' पर डांस करते नजर आये ह्रितिक रोशन, वीडियो हुआ वायरल - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

‘लगावेलू तू लिपिस्टिक’ पर डांस करते नजर आये ह्रितिक रोशन, वीडियो हुआ वायरल

जी हाँ इस वीडियो में ह्रितिक पूरे मस्ती के मूड में लग रहे है और अपने डांस में पूरी तरह खोये हुए भी है। इन दिनों इंस्टाग्राम विडियो में देखने को मिला है, जिसमें वह भोजपुरी सॉन्ग ‘लगावेलू तू लिपिस्टिक’ पर डांस करते दिख रहे हैं।

बॉलीवुड अभिनेता ह्रितिक रोशन अपनी शानदार बॉडी और बेहतरीन डांस के लिए जाने जाते है और उन्होंने अपनी फिल्मों में इन दोनों ही चीजों का भरपूर प्रदर्शन किया है। ह्रितिक एक डांस वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जो थोड़ा अलग है। 
1562055379 3
जी हाँ इस वीडियो में ह्रितिक पूरे मस्ती के मूड में लग रहे है और अपने डांस में पूरी तरह खोये हुए भी है। इन दिनों इंस्टाग्राम विडियो में देखने को मिला है, जिसमें वह भोजपुरी सॉन्ग ‘लगावेलू तू लिपिस्टिक’ पर डांस करते दिख रहे हैं। 
1562055390 4
इस वीडियो में आप देख सकते है की डीजे पर ‘लगावेलू तू लिपिस्टिक’ गाना बज रहा है और ह्रितिक संग भीड़ नाच रही है। ये भीड़ उनकी आने वाली फिल्म  ‘सुपर 30’ की कास्ट है जो उनके साथ नाच रही है। 
1562055403 2
वीडियो में उनके आसपास दिख रहे बच्चे इस फिल्म में ह्रितिक के स्टूडेंट्स के किरदार में दिखाई देंगे जो उनकी सुपर 30 क्लास का हिस्सा होंगे। ये वीडियो ह्रितिक रोशन ने अपने ही इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। 
1562055412 5
ह्रितिक ने इस वीडियो को शेयर करते हुए एक खास मैसेज भी फैंस को दिया, उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा  निराशा की हमारी सबसे खराब स्थिति में भी, हमारे पास साहस, शक्ति और ज्ञान होना चाहिए ताकि हम मजबूत हो सकें और जीवन स्थितियों और घटनाओं के प्रति अपना दृष्टिकोण बदल सकें।
1562055447 56
ह्रितिक ने आगे लिखा , “खड़े हो जाओ और नाचो अगर यू है तो!यू कंट्रोल। पर्यावरण को आप पर नियंत्रण न करने दें। सुपर 30 वर्ग का एक बहुत अलग पक्ष। मैंने वास्तव में अपने युवा सह अभिनेताओं का आनंद लिया जो विविध पृष्ठभूमि से हैं और उनमें से अधिकांश पहली बार कैमरे का सामना कर रहे हैं।

आपको बता दें कि, ‘सुपर 30’ 12 जुलाई को रिलीज होने वाली है। और ये फिल्म बिहार के मशहूर गणितज्ञ आनंद कुमार की रियल लाइफ स्टोरी पर आधारित फिल्म है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × three =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।