बॉलीवुड के ग्रीक गॉड कहलाने वाले एक्टर ऋतिक रोशन अपनी एक्टिंग के अलावा अपनी फिटनेस के लिए भी काफी जाने जाते हैं। ऋतिक की फिटनेस और डांस का दीवानी पूरी दुनिया है और एक्टर की अपने फैंस को आए दिन फिटनेस टिप्स देते रहते हैं। ऋतिक रोशन सोशल मीडिया पर अक्सर एक्टिव रहते हैं और अपने फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियोज साझा करते रहते हैं।

ऋतिक रोशन की सोशल मीडिया पर एक लेटेस्ट फोटो तेजी से वायरल हो रही है। इस फोटो में एक्टर अपनी टोन्ड मसल्स फ्लॉन्ट करते दिखाई दे रहे हैं और उनकी इस फोटो पर फैंस तो अपना दिल हार ही गए हैं मगर एक्टर की गर्लफ्रेंड सबा आजाद भी खुद को उनकी फोटो पर रिएक्ट करने से रोक नहीं पाई है। सबा ने अपने बॉयफ्रेंड ऋतिक की फोटो पर अपना प्यार लुटाया है।
ऋतिक रोशन ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की है जो एक मिरर सेल्फी है। इस फोटो में एक्टर ने अपने एक हाथ में फोन पकड़ा हुआ है और दूसरे हाथ को ऊपर उठाकर वो अपने टोन्स मसल्स को फ्लेक्स करते दिख रहे हैं। तस्वीर में ऋतिक अपने लुक में काफी डैपर लग रहे हैं। एक्टर की फोटो के साथ-साथ उनकी पोस्ट के कैप्शन ने भी लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है।

ऋतिक ने अपनी फोटो के जरिए बताया कि मेडिटेशन कितना जरूरी होता है। पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने बताया कि एक साल पहले 10 मिनट से उन्होंने इसकी शुरुआत की थी और अब उन्हें एक घंटा भी कम लगता है। ऋतिक की पोस्ट पर उनकी गर्लफ्रेंड सबा आजाद ने कॉमेंट कर लिखा, ‘स्पॉट इट’। एक्टर आर माधवन, करण वाही, सनी सिंह, नील नितिन मुकेश, सिंगर अरमान मलिक, एक्ट्रेस प्रीति जिंटा, गायिका सुनिधी चौहान ने भी कॉमेंट कर ऋतिक की तारीफों के पुल बांधे हैं।




ऋतिक की गर्लफ्रेंड सबा आजाद के अलावा एक्टर की मां पिंकी रोशन और कजिन पश्मीना रोशन ने भी कॉमेंट कर एक्टर की तारीफ की हैं। ऋतिक की ये फोटो इंटरनेट पर खूब पसंद की जा रही है और फैंस भी उनकी पोस्ट पर दिल खोलकर अपना प्यार लुटा रहे हैं।