बॉलीवुड गलियारों में इन दिनों ऋतिक रोशन और सबा आजाद की शादी की खबरें तेजी से फैल रही हैं। बॉलीवुड में हो रही लगातार शादियों के बीच अब खबर है कि इसी साल नंवबर में बॉलीवुड की ग्रीक गॉड कहे जाने वाले ऋतिक रोशन अपनी लेडीलव सबा आजाद संग शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।

इससे पहले भी कई बार ऋतिक और सबा की शादी की अफवाहें सामने आ चुकी हैं। हर बार की तरह इस बार भी शादी की खबरों पर कपल ने चुप्पी साधी हुई हैं लेकिन ऋतिक और सबा की शादी पर एक्टर के पिता और दिग्गज अभिनेता राकेश रोशन का रिएक्शन सामने आया है जिसने हर किसी हो हैरान कर दिया है।

दरअसल, सुजैन खान को तलाक देने के बाद ऋतिक रोशन की लाइफ में एक्ट्रेस और सिंगर सबा आजाद के रूप में दोबारा प्यार ने एंट्री ली है। दोनों को कई बार साथ में स्पॉट किया जाता है और दोनों किसी भी खास मौके पर एक-दूसरे पर प्यार लुटाने का मौका भी नहीं छोड़ते हैं। हाल ही में दोनों का एक किसिंग वीडियो भी इंटरनेट पर जमकर वायरल हुआ था।

हाल ही में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया था कि ऋतिक रोशन अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद संग इस साल नंवबर महीने में शादी रचा सकते हैं। हाल ही में ऋतिक के पिता राकेश रोशन से सवाल पूछा गया कि क्या कपल सच में शादी करने जा रहे हैं? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘अब तक इस बारे में कोई बात नहीं सुनी है।’

वहीं, रिपोर्ट्स के अनुसार, ऋतिक एक करीबी का कहना है कि ऋतिक और सबा एक दूसरे को समझ रहे हैं। कोई उन्हें और उनके रिश्ते को स्पेस क्यों नहीं दे रहा है, दोस्ती हुई नहीं शादी की बात शुरु हो जाती है। वह दोनों अभी एक-दूसरे को समझ ही रहे हैं और उन्हें स्पेस दे और एक-दूसरे को अच्छी तरफ जानने दें। ऋतिक पर अपने बेटों की भी जिम्मेदारी है और वो उसे साइड नहीं कर सकते हैं।