शर्लिन चोपड़ा आज किसी पहचान की मौहताज नहीं है। एक्ट्रेस अपनी बोल्डनेस के लिए पूरी इंडस्ट्री में मशहूर है। उन्होंने कई फिल्मो में काम किया है, लेकिन असली पहचान उन्हें तब मिली जब उनका नाम कॉन्ट्रोवर्सीज से जुड़ना शुरू हुआ। हाल ही में शर्लिन चोपड़ा का नाम एक बार फिर सुर्खियों में बना हुआ है। आपको बता दे, जबसे साजिद खान की बिग बॉस के घर में एंट्री हुई है, शर्लिन चोपड़ा बुरी तरह से भड़की हुई नज़र आ रही है।
दरअसल, साजिद खान पर कई एक्ट्रेसेस ने मीटू लगाया था, जिनमे से एक शर्लिन चोपड़ा भी है। एक्ट्रेस ने खुलेआम साजिद पर आरोप लगाए थे और अपनी आपबीती बताई थी। वही एक बार शर्लिन ने साजिद खान और बिग बॉस पर निशाना साधा है और सलमान खान के सामने एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।
अब शर्लिन चोपड़ा ने ट्वीट कर लिखा, ‘उसने मुझे अपना प्राइवेट पार्ट दिखाया और कहा कि इसे 0 से 10 के बीच में रेटिंग दो। मैं बिग बॉस हाउस में जाकर उसे रेटिंग देना चाहती हूं! इंडिया को देखने दो एक सर्वाइवर अपने मॉलेस्टर से कैसे निपटती है! प्लीज स्टैंड लीजिए सलमान खान।’
वही अपने अगले ट्वीट में एक्ट्रेस ने सलमान खान से रिक्वेस्ट की और उनसे एक ज़रूरी सवाल भी किया। शर्लिन ने लिखा, ‘अगर सलमान खान सर के किसी करीबी महिला मित्र या रिश्तेदार के साथ साजिद खान कोई घिनौनी हरकत करता, तो क्या सलमान सर साजिद के खिलाफ एक्शन नहीं लेते? सलमान सर हम पीड़ित महिलाओं के भाई-जान क्यों नहीं बन सकते?’
आपको बता दे, शर्लिन चोपड़ा के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मचा हुआ है। वही अब ऐसा माना जा रहा है कि वो बिग बॉस में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री कर सकती हैं। वैसे इससे पहले भी कई बार ऐसा हुआ है कि बिग बॉस हाउस के घर में दो जानी दुश्मन टकराये हो। तो अब देखना होगा कि क्या साजिद खान और शर्लिन चोपड़ा भी इस शो में भिड़ते हुए दिखाई देंगे या नहीं?