निया शर्मा अपनी बोल्डनेस और फैशन सेंस के लिए मशहूर है। उन्हें उनके स्टाइल स्टेटमेंट के लिए जाना जाता है। यहां तक कि उन्हें सेक्सिएस्ट वीमेन का भी खिताब मिल चूका है। लेकिन बावजूद इसके वो अपने लुक्स को लेकर कुछ खास कॉन्फिडेंट नहीं है। ये हम नहीं कह रहे बल्कि ये खुद निया शर्मा का कहना है। आपको बता दे, निया शर्मा इन दिनों ‘झलक दिखला जा 10’ में बतौर कंटेस्टेंट फैंस को इंप्रेस करती हुई नजर आ रही हैं।

निया आज एक सक्सेसफुल एक्ट्रेस हैं, लेकिन उनका सफर हमेशा इतना आसान नहीं था। निया ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उनकी जिंदगी में एक ऐसा भी वक्त था जब वे खुद को आईने में देख फूट-फूटकर रोती थीं कि वे अच्छी क्यों नहीं दिख रही हैं और कई बार तो मेकअप आर्टिस्ट ने भी उन्हें रोने पर मजबूर कर दिया। इसके साथ ही निया ने खुद को ग्रूम करने की जर्नी भी शेयर की है।

निया ने बताया कि वे खूबसूरत पैदा नहीं हुई थीं लेकिन, उन्होंने खुद पर काम किया और खुद को ग्रूम किया। निया ने कहा, ‘मुझे मेकअप करना नहीं आता था। जब मैंने इंडस्ट्री में एंट्री की तो लोग मेकअप के नाम पर मेरे चेहरे के साथ कुछ भी कर देते थे और मैं इस बारे में कुछ नहीं कर सकती थी। जब मैं खुद को देखती थी तो ये सोचकर बहुत रोती थी कि मैं ऐसे क्यों दिख रही हूं?’

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि जब उनका सामना इस बात से हुआ कि अच्छा और खूबसूरत दिखना कितना जरूरी है तो उन्होंने खुद पर काम करना शुरू किया। अपनी जिंदगी का हर दिन खुद को ग्रूम करने में इन्वेस्ट किया।

एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैं खूबसूरत पैदा नहीं हुई थी, लेकिन आज मैं जो भी हूँ, उसके लिए मैंने खुद पर काम किया।’ निया ने यूट्यूब पर वीडियो देखें और उनसे मेकअप की बारीकियां सीखी। निया ने ये भी बताया कि आज कई मेकअप आर्टिस्ट उन्हें कॉन्टैक्ट करते हैं और कहते हैं कि वे उनका मेकअप करना चाहते हैं, उनके साथ काम करना चाहते हैं।