श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी और सैफ अली खान के लाडले इब्राहिम खान के दोस्ती के किस्से आम बात है लगातार इन दोनों को इवेंट्स में साथ देखा जाता है और दोनों अच्छे दोस्त है। बता दे, पालक तिवारी बतौर एक्ट्रेस पहली बार सीधा सलमान खान के साथ फिल्म में काम करने वाली है। आने वाली 21 अप्रैल ईद के मौके पर ये फिल्म सिनेमा घरो में रिलीज़ होने को तैयार है।

जहा एक तरफ लगातार पालक अपनी खूबसूरत तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है इसी बीच एक बार फिर हाल ही में एक्ट्रेस ने फिर अपनी ग्लैमरस पिक्चर्स शेयर की हैं. जिसपर सैफ के लाडले इब्राहिम का कमेंट काफी चर्चा में बना हुआ है।
जहा एक तरफ पालक की पोस्ट पर कई यूजर रिएक्शन दे रहे है वही एक तरफ इन सब से बीच और सबसे हटकर इब्राहिम का रिएक्शन खासा वायरल हो रहा है, बता दे इब्राहिम ने पालक तिवारी के पोस्ट पर तीन कमेंट किए है। इसमे उन्होंने पालक को मनी माउथ इमोजी कमेंट सेक्शन में देकर रियेक्ट किया है। जिसके बाद पलक तिवारी ने भी यलो कलर की डक रिप्लाय की हैं।

बता दे हाल ही जब सिद्धार्त कन्नन के साथ एक बातचीत में जब पालक से उनकी फील्म को लेकर र इब्राहिम ने उन्हें टेक्स्ट किया या नहीं, इस सवाल को पूछा गया तो इसपर पालक ने कहा, इब्राहिम और मैं एक दूसरे को इवेंट में देखते है। और हम सच में एक दूसरे के साथ बातचीत नहीं करते, हम बस दोस्त है।

पलक ने कहा कि ‘ऐसा नहीं है कि हम रोज एक दूसरे को मैसेज करते हैं कि कैसे हो, क्या कर रहे हो. हम सिर्फ इवेंट और पार्टियों में मिलते हैं पर ये सच है कि मैं उन्हें बहुत पसंद करती हूं।’