बॉलीवुड की बेहद क्यूट एक्ट्रेस कही जाने वाली इलियाना डिक्रूज इन दिनों खूब लाइमलाइट में बनी हुई हैं। दरअसल एक्ट्रेस इन दिनों अपने प्रोफ़ेशनल लाइफ से ज्यादा अपने पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। जहां एक्ट्रेस ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया था की वो प्रेग्नेंट हैं। हालांकि उनके बच्चे का पिता है ये आज तक किसी को पता नहीं चल पाया। लेकिन इलियाना अकेली ही अपनी प्रेगनेंसी फेज को एन्जॉय करती दिख रही हैं।

ऐसे में अब अपने प्रेगनेंसी के दिनों को और भी ज्यादा यादगार बनाने के लिए इलियाना बेबीमून के लिए रवाना हो चुकी हैं। जिसकी जानकरी खुद एक्ट्रेस ने शेयर की हैं। इलियाना डिक्रूज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को अपडेट करते हुए एक बूमरैंग वीडियो शेयर किया है जिसमें एक्ट्रेस ने अपनी बेबीमून डायरी की पहली झलक दिखाई।


हालांकि एक्ट्रेस ने अबतक ये साफ नहीं किया है कि वो कहां क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं। सामने आए क्लिप को देखकर ऐसा लगता है कि इलियाना डिक्रूज विदेश गई हैं। इसे शेयर करते हुए इलियाना डिक्रूज ने लिखा, बेबीमून।

इलियाना डिक्रूज ने इस साल अप्रैल में अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक टी-शर्ट की तस्वीर पोस्ट थी, जिस पर लिखा था- अब एडवेंचर की शुरुआत हुई. इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन दिया था- ”जल्द आ रहा है. आपसे मिलने को बहुत उत्सुक हूं लिटिल डार्लिंग.” इलियाना के इस अनाउंसमेंट के बाद सोशल मीडिया पर तहलका मच गया था।


बता दें कि इलियाना डिक्रूज कुछ साल पहले एंड्रयू नीबोन के साथ रिलेशनशिप में थीं। एक्ट्रेस ने एक बार इंस्टाग्राम पोस्ट पर नीबोन को “बेस्ड हबी” के रूप में भी मेंशन किया था जबकि ये क्लियर नहीं था कि दोनों शादीशुदा थे या नहीं। 2019 में उनका ब्रेकअप हो गया था. वहीं हाल ही में ये खबर आई थी कि इलियाना कैटरीना कैफ के भाई सेबेस्टियन लॉरेंट मिशेल को डेट कर रही हैं। कॉफी विद करण सीजन 7 के एक एपिसोड में करण जौहर ने इनके रिश्ते को कंफर्म भी किया था।