कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाला साथ ही दर्शको के दिलो पर राज करने वाला रियलिटी शो ‘बिग बॉस16’ भले ही खत्म हो चूका हो लेकिन शो की बातें शो के कंटेस्टेंट की गॉसिप्स पार्टीज अभी तक जारी हैं। जिसकी तस्वीरें हमे आये दिन उनके सोशल मीडिया अकाउंट से मिलती ही रहती हैं। ऐसी ही एक पार्टी की तस्वीरें फिर हमारे सामने आ चुकी हैं जिसमे बिग बॉस 16 का हर एक कंटेस्टेंट अपनी शिरकत देता नज़र आया।
.jpg)
अब मुंबई में होने वाली इस बिग बॉस की सक्सेस पार्टी को होस्ट किया गया। जिसमे बिग बॉस के कई फम कोटेस्टैंट भी नज़र आये साथ ही उनके करीबी भी उनके संग इस पार्टी में पहुंचे। बिग बॉस के फिनाले तक पहुंचे शिव ठाकरे इस पार्टी में पर्पल शर्ट में बेहद ही हैंडसम लुक केरी कर नज़र आये। उन्होंने अपनी दोस्त सुंबुल तौकीर खान के साथ कई पोज दिए। बिलकुल वैसा ही जैसा बीबी हाउस में उनका बॉन्ड हमने देखा था।
.jpg)
और न सिर्फ शिव ठाकरे बल्कि शो के विनर रहे एमसी स्टेन का भी सुंबुल संग काफी स्ट्रांग बांड शेयर होते हुए देखा गया था वैसा ही कुछ इनके बीच पार्टी के दौरान भी नज़र आया जहाँ दोनों एक दूसरे संग काफी मस्ती वाले मूड में फोटो क्लिक करवाते दिखे। दोनों ने साथ में पैपराजी को जमकर पोज दिया।

मण्डली के राजा साजिद खान भी इस पार्टी में अपनी हाजरी लगाने पहुंचे थे जहां वह डेनिम शर्ट के साथ ब्लैक टी-शर्ट और साथ ही ब्लू जीन्स में नज़र आये। और यहा भी इन्होने मण्डली में शामिल होते हुए सुंबुल और एमसी संग पैपराजी को कई पोसेस दिए।
.jpg)
इस लिस्ट में ना सिर्फ बिग बॉस के कंटेस्टेंट बल्कि ‘मिस इंडिया’ रनर-अप रह चुकीं ‘मान्या सिंह’ भी ब्लैक कट-आउट ड्रेस में अपनी अदाए दिखने पहुंची। जसिके साथ गले में सिल्वर कलर का सिंपल नेकपीस और साथ ही ब्राउन कलर के बैग से उन्होंने अपने लुक को पूरा किया हुआ था
.jpg)
पार्टी में निमृत कौर अहलूवालिया भी ब्लू कलर की शॉर्ट शिमरी ड्रेस में दिखाई दीं जिसमे उनका लुक काफी प्यारा और ग्लैमरस था उन्होंने बड़े इयररिंग्स के साथ अपने बालों को खुला रखा था जिसमे वह बहुत सुंदर लग रही थीं।
.jpg)
शो में अपनी एक अलग जगह बनाने और यह तक की बिग बॉस की टॉप थर्ड कंटेस्टेंट की लिस्ट तक पहुंची प्रियंका चहर चौधरी भी इस पार्टी में आग लगाने पहुंची। इस पार्टी में उन्होंने ब्रालेट टॉप के साथ थाई-हाई स्लिट स्कर्ट पहनी थी, जिसमें वह बेहद सिज़लिंग लग रही थीं।
साथ ही बिग बॉस को होस्ट करने वाले कश्मीरा शाह और उनके पति कृष्णा अभिषेक भी इस पार्टी में दिखाई दिए। इस पार्टी के लिए दोनों मिया-बीवी ने ब्लैक आउटफिट में एक-दूसरे को ट्विन किया हुआ था। लेकिन इस पार्टी में टीना दत्ता, गौतम विग और अंकित गुप्ता शामिल होते नज़र नहीं आये।
.jpg)
इस साल की बिग बॉस की कंट्रोवर्सी क्वीन रही अर्चना गौतम भी पार्टी में अपने भाई संग पहुंची। पार्टी के लिए उन्होंने ब्लैक कलर की शिमरी ड्रेस में भाई गुलशन के साथ एंट्री मारी इस दौरान वह बहुत ग्लैमरस लग रही थीं।