बॉलीवुड की दुनिया में अपनी गायिकी से धमाल मचाने वाले सिंगर हिमेश रेशमिया इन दिनों अपनी नई एल्बम सुरूर 2021 को लेकर सुर्ख़ियों में हैं। सलमान खान की फिल्म प्यार किया तो डरना क्या से अपने करियर की शुरुआत करने वाले हिमेश की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों खूब चर्चा में रही है।

हिमेश के फैंस उनसे जुड़ी तमाम पुरानी यादें सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं और इसी क्रम में एक फैन पेज पर हिमेश रेशमिया की एक थ्रोबैक फोटो शेयर की गई है। फोटो में हिमेश रेशमिया सिंगर अल्का यागनिक के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। सबसे दिलचस्प हैं इस तस्वीर पर फैंस के कॉमेंट।
दरअसल इस फोटो में हिमेश रेशमिया अभी से काफी अलग लग रहे हैं। उस वक्त हिमेश का वजन काफी ज्यादा था और उनका चेहरा गोल था। अल्का यागनिक के पास खड़े हिमेश की फोटो में देखकर यकीन कर पाना मुश्किल है कि ये वही हिमेश हैं जो आज दमदार परफॉर्मेंस से दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं।

कई सोशल मीडिया यूजर्स ऐसे भी हैं जिन्होंने हिमेश रेशमिया की तस्वीरों पर कॉमेंट करके मजे लिए हैं। उदाहरण के लिए एक यूजर ने लिखा- मुझे तो ये ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ वाला भिड़े लग रहा है। दूसरे यूजर ने लिखा- भाई इसमें एक दम डॉन लग रहा है। कुछ यूजर्स ने हिमेश के नए एल्बम में वीएफएक्स की बुराई की है तो कई ने लिखा है कि अब पहले वाला जादू नहीं रहा ।