उर्फी जावेद हमेशा ही कम कपड़ो में नज़र आती हैं। उनके वायरल वीडियो देखकर हर कोई यही सोचता है कि ये लड़की कपड़े क्यों नहीं पहनती। इसे कपड़ो से कोई एलर्जी है क्या? जब देखो तब छोटे कपड़ो के साथ अजीबो- गरीब और अश्लील अंदाज़ में दिखाई देती है। जिसके बाद उर्फी को लोगों की जली-कटी बातें और गालियां सुननी पड़ती है। शायद ही कोई ऐसा दिन जाता होगा जब उर्फी सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार नहीं बनती।

लेकिन आपको बता दें, इसके पीछे उर्फी की कोई गलती नहीं है। वो बेचारी तो सच में कपड़ो से एलर्जिक है। सुनकर भले ही आपके लिए इस बात पर विश्वास न हो लेकिन जब आप उर्फी का हाल देखेंगे तो आपको समझ आ जाएगा कि हम क्या कह रहे है और उर्फी क्यों कपड़ो से परहेज करती हैं। दरअसल, हाल ही में उर्फी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से कुछ पोस्ट किए हैं, जिसमें उनकी हालत काफी बुरी नज़र आ रही है।

उर्फी की पूरी बॉडी पर रैशेज हैं और ये इसलिए हुए है क्योंकि उर्फी ने पूरे कपड़े पहन लिए थे। दरअसल, उर्फी जावेद ने अपने फैंस को बताया है कि उन्हें पूरे कपड़े या वूलन कपड़ो से एलर्जी है। अपनी पहली इंस्टा स्टोरी पर उर्फी ने अपने पैरों की तस्वीर शेयर करते हुए लिख, ‘क्या किसी और को भी विंटर्स में ऐसी एलर्जी होती हैं?
इसके बाद उन्होंने अपना एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो कहती हैं, ‘तो ऐसा होता है, जब मैं वूलन क्लॉथस या फुल क्लॉथस पहनती हूं। मतलब मेरी बॉडी सच में कपड़ो से एलर्जिक है। ये सीरियस प्रॉब्लम है।’ बाद में उर्फी जावेद ने कहा, ‘अब आपको पता चल गया है न, मैं क्यों कपड़े नहीं पहनती? क्योंकि मुझे ये सीरियस कंडीशन है। मतलब मेरी बॉडी रियेक्ट करना शुरू कर देती है जब भी मैं कपड़े पहनती हूं। अब तो सबूत भी है, इसलिए मैं इतना नंगी रहती हूं। मेरी बॉडी कपड़ो से एलर्जिक है।’

अब उर्फी की हालत देखकर तो यही कहा जा सकता है कि वो सच ही कह रही होंगी। हालांकि ये हैरानी की बात है कि किसी को इस तरह की प्रॉब्लम भी हो सकती है। खैर अब उम्मीद है ये सच जानने के बाद शायद लोग अब उर्फी जावेद को थोड़ा कम ट्रोल करेंगे।