बॉलीवुड के दमदार एक्टर कहे जाने वाले विक्की कौशल इन दिनों खूब सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। दरअसल एक्टर बैक टू बैक कई फिल्में कर रहे हैं। इसी बीच अब विक्की कौशल की एक और लेटेस्ट मूवी का ट्रेलर कल रिलीज हुआ हैं। बता दे की ये ट्रेलर किसी और मूवी का नहीं बल्कि ‘जरा हटके जरा बचके’ की हैं। जहां इस फिल्म में विक्की के साथ सारा अली खान लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आने वाली हैं। वही ट्रेलर लांच पर विक्की और सारा से वैसे तो कई सवाल पूछे गए। लेकिन इस दौरान विक्की से एक ऐसा सवाल पूछ लिया गया। जिसका जवाब सुन आप भी हैरान रह जाएंगे।

दरअसल विक्की कौशल किसी इंटरव्यू में जाए और उस दौरान उनकी बीबी और बॉलीवुड की उम्दा एक्ट्रेस कटरीना कैफ को लेकर कोई सवाल नहीं पूछा जाए ऐसा तो मुमकिन ही नहीं हैं। फिर क्या इस इंटरव्यू में भी कटरीना से रिलेटेड एक सवाल पूछ लिया गया।
लेकिन इस सवाल की उम्मीद तो शायद विक्की कौशल ने भी कभी नहीं की होगी। दरअसल एक जर्नलिस्ट ने विक्की से पूछा की ‘क्या आप कैटरीना कैफ को तलाक देकर आप किसी दूसरी हीरोइन से शादी कर सकते हैं.’ ये सवाल सुनकर पहले तो विक्की कौशल को शॉक लगता है।

लेकिन फिर इसके बाद विक्की बड़ा ही मजेदार जवाब देते हुए दिखाई दिए हैं। जहां विक्की ये कहते दिखे की- ‘शाम को अभी घर भी जाना है और अभी मैं बच्चा हूं अभी बड़ा तो होने दो और आप मेरे से ये कैसे-कैसे सवाल पूछ रहे हैं। इतने खतरनाक सवाल कौन पूछता है भाई, बाकी मेरा और उनका साथ-साथ जन्मों जन्मों तक.’ इस तरह से विक्की कौशल ने मजेदार अंदाज में अपना जवाब दिया।

बता दे की विक्की कौशल से अधिकांस कटरीना कैफ के बारे में सवाल पूछे जाते है। जिसपर विक्की बड़े ही सूझ-बुझ और समझदारी के साथ जवाब देते हुए दिखाई देते हैं। वही विक्की कौशल की इस फिल्म की बात करे तो ‘जरा हटके जरा बचके’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है।

जिसे देखने के बाद इस फिल्म के लिए एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गयी हैं। इस फिल्म में विक्की कौशल और सारा अली खान पहली बार एक साथ किसी फिल्म में नजर आएंगे। बता दे की यह फिल्म 2 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।