सदी के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों टीवी शो ‘ कौन बनेगा करोड़पति 13’ होस्ट कर रहे हैं। शो में हफ्ते की तरह इस सप्ताह भी ‘शानदार शुक्रवार’ का एपिसोड बेहद दिलचस्प रहा। बता दें, अमिताभ बच्चन के शो केबीसी में हर शुक्रवार को सेलिब्रिटी गेस्ट को बुलाया जाता है और दर्शक सेलेब्स एपिसोड के लिए काफी ज्यादा उत्साहित होते हैं।

टीवी क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ सीजन 13 शानदार शुक्रवार के एपिसोड में दो दिग्गज अभिनेता जैकी श्रॉफ और सुनील शेट्टी बतौर गेस्ट बनकर शामिल हुए। इस दौरान दोनों ने पहले अपने बीच की बॉन्डिंग को लेकर एक-दूसरे जमकर टांग खिचाईं करी और फिर अपने बेमिसाल दोस्ती को लेकर कई दिलचस्प बातों से राज भी खोले। बता दें जैकी-सुनील लगभग 50 वर्षों से बहुत अच्छे दोस्त हैं। दोनों की बेमिसाल दोस्ती के बॉलीवुड में चर्चे भी हैं।

इस दौरान जैकी श्रॉफ ने कई राज से पर्दा फाश किया और बताया जब उनके पिता बीमार थे तो सुनील शेट्टी ने कैसे मदद की थी। एक्टर ने बताया, मेरे डैडी को जब पेनिसिलिन का रिएक्शन हो गया था जब चमड़िया निकल जाती थी, तो घर में बहुत लोग थे और घर छोटा था। छोटे घर में सबकुछ सम्हाल पाना मुश्किल हो गया तो सुनील ने अपने घर को रहने के लिए दे दिया था। बोला कि पापा को यहा रखो। तो मीरामार जहां आप शूटिंग कर रहे हैं (अमिताभ से बात कर रहे हैं) डैडी को वहा रखा मैंने।
वहीं एक प्रीरिकॉर्डेड इंटरव्यू में सुनील शेट्टी बताया, लाइफ में सफलता और शोहरत मिलने के बाद कैसे बदल जाती है। इस बीच एक्टर ने कहा, बहुत खूबसूरत बात दादा ने कही थी। जब एक रूम की खोली में रहते थे और मां खांसती थी तो दादा को पता चल जाता था कि मां खांस रही है। जब बड़े घर में आए पता ही नहीं चला कब मां गुजर गईं। दरअसल जैकी श्रॉफ की मां रीता श्रॉफ की 2014 में मौत हो गई थी, जिसके बारे में सबको अगले दिन सुबह पता लगा कि वो अब नहीं रही।