ऐसा लगता है मानों जैसे मालदीव बॉलीवुड सेलेब्स की सबसे पंसदीदा जगहों में से अब एक बन गई है। तभी तो कोरोना काल में बॉलीवुड सितारें रिलैक्स करने के मालदीव्स जा रहे हैं। जहां पिछले दिनों हिना खान,टाइगर श्रॉफ,दिशा पाटनी और माधुरी दीक्षित तक लगभग ज्यादातर स्टार मालदीव में अपनी छुट्टियां बीता कर आ चुके हैं या फिर जा रहे हैं।

तो अब इस लिस्ट में अब बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर का नाम भी शामिल हो गया है। जी हां दरअसल इन दिनों अभिनेत्री दोस्तों संग मालदीव में क्वॉलिटी टाइम बीता रही है। यहां से जाह्नवी ने अपनी कुछ बेहद ग्लैमरस तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की है। जिनको उनके फैंस काफी ज्याद पसंद भी कर रहे हैं।

एक्ट्रेस ने शेयर की खूबसूरत तस्वीरें
जाह्नवी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर मालदीव की कई सारी तस्वीरें पोस्ट की हैं। वहीं उनकी स्विमसूट में पोस्ट की गई ये फोटोज सोशल मीडिया का तापमान बढ़ा रही है। हालांकि इस ड्रेस में जान्हवी एक दम सिंपल दिखने के बावजूद कायमत ढा रही हैं। वहीं दूसरी और फैंस जाह्नवी का ऐसा अवतार देख उनके दीवाने हुए जा रहे हैं।

तस्वीर में देखा जा सकता है जान्हवी ने मैटेलिक कलर का स्विमसूट कैरी किया हुआ है और इन तस्वीरों में वो अपनी स्माइल से लोगों को घायल भी कर रही हैं।

इन तस्वीरों को जाह्नवी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करके इसके कैप्शन में लिखा- इरिडेसेंस। जिसका मतबल होता है आनंददायकता। बता दें,जाह्नवी अपने कुछ खास दोस्तों के साथ मालदीव की सैर करने के लिए पहुंची हैं। वैसे तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस वैकेशन पर जाह्नवी खूब एन्जॉए कर रही हैं।
करण जौहर की फिल्म ‘धड़क’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली जाह्नवी कपूर हाल ही में फिल्म ‘रूही’ में राजकुमार राव और वरुण शर्मा के साथ दिखी थीं। जाह्नवी कपूर की अपकमिंग फिल्म की बात करें तो अब वह ‘गुड लक जेरी’, ‘तख्त’ और ‘दोस्ताना 2’ जैसे कई फिल्मों में नजर आएंगी।