बॉलीवुड में सबसे दिग्गज एक्ट्रेस का जिक्र किया जाए तो उसमे काजोल का नाम जरूर शामिल होता है। काजोल को अपनी शानदार एक्टिंग के लिए बॉलीवुड में जाना जाता है। साथ ही एक्ट्रेस ने कई हिट फिल्मों में काम किया है। वही सोशल मीडिया पर भी काजोल काफी एक्टिव रहती है और अपनी निजी जिंदगी से जुडी जानकारी अपने फैंस को देती दिखाई देती है।

बता दे, हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है। साथ ही इस पोस्ट के जरिए एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स पर सरेआम निशाना साधा है। काजोल ने इशारो ही इशारो में ट्रोलर्स पर भड़ास निकली है।

अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाने वाली काजोल खुले मिजाज में सोशल मीडिया पर अपनी राय देती नजर आती है। इसी बीच शनिवार को एक्ट्रेस ने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो स्टोरी शेयर कर स्टोरी में क्रिप्टिक नोट पोस्ट शेयर किया है। वही एक्ट्रेस ने इस पोस्ट में लिखा- दोनों जेंडर के कायरों का अपना-अपना सेट और अपशब्द। ट्रिक यह नहीं है कि उनकी कीमत या उनकी बेकारता को देखने के लिए अंधा कर दिया जाए। हैशटैग-दिस हिट होम।

वही एक्ट्रेस की अलगी स्टोरी में लिखा- अलविदा केवल उन लोगों के लिए जो अपनी आंखो से प्यार करते है। उनके लिए जो अपने दिल और अपनी आत्मा से प्यार करते है, जुदाई जैसी कोई चीज नहीं होती।

सामने आई इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने बिना किसी का जिक्र करे और बिना किसी को मेंशन किए अपनी भड़ास ट्रोलर्स पर निकली है। जिससे इस बात का साफ़ अनुमान लगाया जा सकता है कि काजोल ने ये बात सॉइल मीडिया ट्रोलर्स के लिए सरेआम लिखी है।

बता दे, हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी बेटी का 20 वा बर्थडे सेलिब्रेट किया है। इस मौके पर एक्ट्रेस ने अपनी बेटी के साथ एक शानदार फोटो शेयर कर उसको हैप्पी बर्थडे विश किया था। बता दे, काजोल की बेटी निसा ज्यादातर अपने लुक को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती है।