Ibrahim Ali Khan की डेब्यू मूवी में हुई Kajol की एंट्री, 12 साल बाद एक्ट्रेस ने मिलाया इस फिल्ममेकर से हाथ! - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

Ibrahim Ali Khan की डेब्यू मूवी में हुई Kajol की एंट्री, 12 साल बाद एक्ट्रेस ने मिलाया इस फिल्ममेकर से हाथ!

करण जौहर और काजोल एक बार फिर से एक प्रोजेक्ट में नजर आएंगे। रिपोर्ट में ये भी बताया जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट से एक स्टार किड डेब्यू करने वाला है।

बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस काजोल एक बार फिर फिल्मी दुनिया में अपनी वापसी करने जा रही हैं। इन दिनों एक्ट्रेस अपनी आगामी फिल्म सलाम वेंकी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। सलाम वेंकी की रिलीज से पहले ही काजोल के हाथ एक ओर बिग बजट फिल्म लग गई है।  इस फिल्म के साथ काजोल पूरे 12 साल बाद अपने बेस्ट फ्रेंड करण जौहर के साथ काम करने जा रही हैं। करण और काजोल काफी पुराने दोस्त है और आज भी उनकी बॉन्डिंग वैसे ही बरकरार है।
1669634465 317408776 1184294062467305 6895071208036639562 n
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करण जौहर की अनटाइटल फिल्म में काजोल की एंट्री हो गई है। इसी के साथ खास बात ये है कि इस फिल्म से सैफ अली खान के लाडले इब्राहिम अली खान अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं। इब्राहिम स्टारर फिल्म में एक्ट्रेस काजोल अहम रोल में दिखाई देंगी। काजोल ने इब्राहिम के पापा यानि एक्टर सैफ अली खान के साथ कई फिल्मों में काम किया है।
1669634408 ffgf
ऐसे में अब काजोल का इब्राहिम की डेब्यू फिल्म का हिस्सा बनने जा रही हैं जिसे जानने के बाद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहने वाला है। इस अनटाइटल्ड फिल्म का निर्देशन बोमन ईरानी के बेटे कायोज ईरानी करेंगे, जो करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन्स तले बन रही है।  काजोल के रोल की बात करें तो खबरों के मुताबिक  इस फिल्म में एक्ट्रेस एक ऐसी महिला का रोल अदा करने वाली है जो इमोशनली काफी स्ट्रान्ग हैं।
1669634710 untitled
बता दें कि आखिरी बार काजोल ने फिल्म मेकर करण जौहर के साथ फिल्म माई नेम इज खान में काम किया था। इस फिल्म में काजोल के साथ शाहरुख खान लीड रोल में थे फिल्म को दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। इसके अलावा काजोल ने करण के साथ कुछ कुछ होता है, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, और कभी खुशी कभी गम जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 2 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।