कंट्रोवर्सियल क्वीन
कंगना रनौत इन दिनों खूब सुर्खियों में है। कंगना अपनी बेबाक अंदाज के लिए जानी
जाती है। एक्ट्रेस कई बार अपनी राजनीतिक बयानों के चलते चर्चे में रही है। मुद्दा
पॉलिटिकल हो या फिर बॉलीवुड से संबंधित कंगना अपनी राय खुलकर रखती है। कई बार
कंगना को राजनीति में उतरने की भी राय मिली। अब एक्ट्रेस ने खुद राजनीति में उतरने
की इच्छा जाहिर की है। एक मीडिया हाउस से बात करते हुए कंगना ने अपने होमटाउन से
चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है।
हाल ही में कंगना एक मीडिया
हाउस के कार्यक्रम में पहुंची थी। इस कार्यक्रम में कंगना ने राजनीतिक मुद्दों से
लेकर सामाजिक और देश की समस्याओं पर खुलकर बात की। वहीं, जब कंगना से उनके
राजनीतिक करियर पर सवाल किया गया तो एक्ट्रेस ने बीजेपी पार्टी में शामिल होने की
इच्छा जाहिर की है। बता दें कि कंगना हिमाचल प्रदेश की रहने वाली है। एक्ट्रेस का
जन्म हिमाचल के भांबला में हुआ है।
ऐसे में एक्ट्रेस ने
मीडिया हाउस से बात करते हुए कहा कि, मैं राजनीतिक परिवार से आती हूं। मेरे पिता
जी भी राजनीति में थे। हमारा जो भी सिस्टम रहा है, मेरे पिता ने सारी चीजें कांग्रेस पार्टी के माध्यम से की
थीं। लेकिन 2014 में जब
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनी तो अचानक ट्रांसफॉर्मेशन हुआ। मेरे पिता
ने पहली बार मुझे पीएम के बारे में बताया और 2014 में हम ऑफिशियल कांग्रेस से भाजपा में कंवर्ट हो गए।
कंगना ने आगे कहा कि, हालात
के मुताबिक अगर भाजपा सरकार मेरी भागीदारी को चाहेगी तो मैं सभी प्रकार की
भागीदारी के लिए तैयार हूं। अच्छा होगा अगर हिमाचल प्रदेश के लोग मुझे सेवा करने
का मौका दें। तो निश्चित रूप से, यह सौभाग्य की
बात होगी।
वहीं, वर्कफ्रंट की बात
करें तो एक्ट्रेस इन दिनों अपनी फिल्म ‘इमेरजेंसी‘ की शूटिंग में व्यस्त में है। फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री
इंदिरा गांधी के कार्यकाल में लागू की गई इमेरजेंसी पर आधारित है। कंगना फिल्म में
इंदिरा गांधी के किरदार में दिखाई देंगी।